बता दें कि यू O एस O एमबीसी में उपयोग होने वाली गाड़ियों को छूट मिली है किन्तु इसके बावजूद वे सभी दिल्ली सरकार के इस फैसले में अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सबसे बड़े आंदोलन ऑड-इवन के लिए अब उनको अमेरिका का भी साथ मिल गया है |
जी हाँ दरअसल १ जनवरी से लागू होने वाले इस आंदोलन से प्रदूषण कम करने की कवायत की जा रही है, जिस पर विपक्षी पार्टियां उनका पुरजोर विरोध करने में भी लगी हैं| किन्तु बता दें कि यू o एस o एमबीसी ने इस आंदोलन की खूब तारीफ़ की है साथ ही दिल्ली सरकार का साथ निभाते हुए अमेरिका ने अपने अधिकारियों को हिदायत भी है कि दिल्ली में वे भी केजरीवाल के इस फैसले का सम्मान करते हुए इस नियम का पालन पूरी आत्मीयता के साथ करें|
बता दें कि यू o एस o एमबीसी में उपयोग होने वाली गाड़ियों को छूट मिली है किन्तु इसके बावजूद वे सभी दिल्ली सरकार के इस फैसले में अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं