प्रधानमंत्री जी ने गोंडा में कहा कि उत्तर प्रदेश में परीक्षाओं में बहुत नकल हो रही है। हमने पूछा कि सबसे बड़ा नकल वाला माफिया तो आपके मंच पर बैठा है।
गाजीपुर के सैदपुर में रैली के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाने के बाद जनता से ये भी पूछ लिया कि मोदी जी ने ३ साल में कौन कौन से काम किये हैं|
उन्होंने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मन की बात करते हैं लेकिन उनके मन को आज तक किसी को समझा पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन है|
प्रधानमन्त्री के यूपी में नक़ल वाले बयान को लेके अखिलेश यादव ने बड़े ही मजाकिया मूड में बोला कि सबसे पहले तो मोदी जी बताएं कि उन्होंने अपना सूट किसकी नक़ल करने के चक्कर में बनवाया है|
उसके बाद अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री पर निशाना लगाते हुए बोला कि ‘अब हमें व्यापम घोटाले वाले ये बताएँगे कि , नौकरियां और भर्ती किसकी होनी चाहिए ?’ उनका इशारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के यूपी चुनाव के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान की तरफ था |
यही नहीं उन्होंने प्रधानमन्त्री के बयान पर पलटवार करते हुए बोला कि , ‘प्रधानमंत्री जी ने गोंडा में कहा कि उत्तर प्रदेश में परीक्षाओं में बहुत नकल हो रही है। हमने पूछा कि सबसे बड़ा नकल वाला माफिया तो आपके मंच पर बैठा है। जब अमेरिका के राष्ट्रपति आये थे तो नकल करके सूट बनवाया था। आप बताओ किसकी नकल की थी।’