अमेरिका में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ये है की व्हाइट हाउस के नार्थ लॉन में एक संदिघ्ध पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया है. इतना ही नहीं, व्हाइट हाउस को बंद भी कर दिया गया है.
अभी तक सिक्योरिटी एजेंसियों ने कुछ खास खबर का खुलासा नहीं किया है. हालांकि सीक्रेट सर्विस एजेंट्स के द्वारा पुरे व्हाइट हाउस को चारो तरफ से घेर लिया गया है और इस बात की पुष्टि की गयी है की राष्ट्रपति और सारेअन्य अधिकारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
ये पैकेट अमेरिका के सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को मिला है जिसकी तरीके से जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है की इस वक्त भी राष्ट्रपति ट्रम्फ व्हाइट हाउस में ही हैं. सूत्रों की मानें तो बाहर के किसी भी आदमी को अंदर जाने या फिर अंदर के किसी भी आदमी को बाहर जाने की इज़ाज़त नहीं है.
जल्द ही सीक्रेट सर्विस की जांच पूरी होने के बाद पूरी घटना पर नए सिरे से जानकारी मिल सकती है.