Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

बीजेपी लीडर ने केरल में कहा मुझे वोट करो आपको खाने को अच्छा गाय दूंगा

यूपी में बीजेपी की जीत और योगी लहार हर किसी को देखने को मिला , परिणाम आया और बीजेपी के राजमहंत कहे जाने वाले योगी आदित्यनाथ को यूपी को मुख्यमंत्री भी बना दिया गया |

योगी ने मुख्यमंत्री बनते ही जिस तरह बूचड़खानों पर कारवाही की उससे सब भली भाति परिचित हैं| ये पहली बार नही है जब बीजेपी गौ – मांस और गाय की ह्त्या पर सवाल उठाती रही है|

अभी अभी गुजरात सरकार ने भी गाय को मारने वाले को उम्रकैद की सजा का कानून पास करवाया है|
लेकिन निर्मम जानवर की ह्त्या को रोकने वाले वास्तव में खुद क्या कर रहे हैं इसका सबसे बड़ा आज उदहारण केरल के मल्लपुरम में देखने को मिला जब ऐन श्रीप्रकाश जो की बीजेपी के एमएलए हैं उनसे बीफ पर सवाल किया गया|

जब उनसे गुजरात गौ-ह्त्या के दोषी को उम्रकैद देने वाले बीजेपी के कानून के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बोला “यदि मैं चुनाव जीता तो , बूचड़खानों की सफाई करवा के और साफ़ गौ -मांस दिलवाऊंगा”

उनसे जब बाकी राज्यों में बंद हो रहे बूचड़खानों और गौ-हत्या पर रोक लगने की बात कही गयी तो उन्होंने बोला “कोई परेशान होने की बात नही है, बस कुछ दिन की बात है उसके बाद बिज़नस चलने लगेगा”|

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बोला “क्या मुस्लिम भाई नॉन-हलाल मीट खाएंगे, यदि मैं जीता तो और अच्छी गुड़वत्ता का मीट खाने को दूंगा “ ?

ज्ञात हो कि, केरल देश के उन राज्यों में से है , जहाँ गौ मांस को लेके कोई बंदी नही है न ही उसके खिलाफ कोई कानून व्यवस्था| यहाँ तक कि केरल में गाय से बने स्ट्रीट फ़ूड आपको सुबह से शाम तक सड़कों पर देखने को मिल जाएंगे|

और इसी साल फरवरी में केरल के ही एक २० साल के युवा मोर्चा के लड़के को ABVP के ३ कार्यकर्ताओं सूरज , सिद्धू , येशुदास ने इसलिए मार दिया की उसने बीफ खाने वाले केरल के हिंदुओं की हिमायत की थी | हालांकि इसके बाद बीजेपी ने उन तीनों कार्यकर्ता को पहचानने से भी इनकार कर दिया था|

अब देखना ये है कि जिस गाय खाने के अफवाह पर दादरी में अखलाख को जला दिया जाता है वही पार्टी अपने ही पार्टी के कार्यकर्ता पर क्या एक्शन लेती है ?

आप भी देखिये केरल के बीजेपी कैंडिडेट ने क्या कहा था