छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई घटना जिसमें २०० महिलायें भी नक्सलियों की फ़ौज में शामिल थी उन्होंने अचानक से CRPF जवानों पर हमला किया और रातों रात २६ जवान शहीद हो गए |
“हमने आपको या भाजपा को वोट नहीं दिया, हमने मोदी को वोट दिया है और राजनाथ सिंह जी आप जैसे लोग मोदी को सही तरीके से काम नहीं करने दे रहे हैं |”, ऐसा कहना है CRPF के जवान पंकज मिश्रा का |
जी हाँ , हाल ही में CRPF के एक जवान पंकज मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया , जिसमें देश के जवानो को खबरदार किया गया और बोला गया “आप एक्शन नहीं ले रहे हो , देख लेना ऐसे ही एक दिन सब मरोगे |”
पंकज ने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से अपील करते हुए कहा कि, यदि आपमें थोड़ी सी भी शर्म है तो शहीदों को छत्तीसगढ़ में श्रद्धांजलि देने के वजाय उनके घर पर जाके उनके परिवार से मिलिए और वहां श्रद्धांजलि दीजिये |
“आपके ही राज्य में पठानकोट पर हमला होता है और काश्मीर में सेना के जवानों के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है , और आप चुप हैं “ , ऐसा कहना था इस सिपाही का |
ज्ञात हो कि , इससे पहले भी CRPF के तेज बहादुर सिंह ने खाने कि गुड़वत्ता को लेके सवाल उठाया था और वो वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ासा वायरल हुआ था | हालाँकि बाद में उनके इस शिकायत को बेबुनियाद और झूठा करार करते हुए, तेज बहादुर को नौकरी से निकाल दिया गया |
अब इस सुकमा में हुए हमले के बाद एक और CRPF जवान का वीडियो सामने आया है