Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

रविश कुमार का नरेंद्र मोदी को चैलेंज: आप होंगे, हम होंगे और कैमरा लाइव होगा

एन डी टी वी इतनी आसानी से नहीं बना है, ये वो भी जानते हैं। मिटाने की इतनी ही खुशी हैं तो हुजूर किसी दिन कुर्सी पर आमने सामने हो जाइयेगा।

ज्ञात हो कि बीते रात NDTV के मालिक प्रणय राव के घर छापे पड़ने के बाद मीडिया में अफरा तफरी मच गयी | कुछ लोगों ने NDTV का सपोर्ट भी किया , उनका कहना था कि केंद्र सरकार ने यह खुन्नस संबित पात्रा को शो से बाहर निकालने के बाद निकाली है |

वही कुछ लोगों ने NDTV को राष्ट्र हित में सबसे बड़ी बढ़ा करार करते हुए एक देशद्रोही का चैनल घोषित कर दिया है |

इन सबके बीच NDTV के चीफ एडिटर रविश कुमार ने फेसबुक वाल पर केंद्र सरकार पर वार करते हुए सीधे तौर पर लिखा कि ,

“तो आप डराइये, धमकाइये, आयकर विभाग से लेकर सबको लगा दीजिये। ये लीजिये हम डर से थर थर काँप रहे हैं। सोशल मीडिया और चंपुओं को लगाकर बदनामी चालू कर दीजिये लेकिन इसी वक्त में जब सब ‘गोदी मीडिया’ बने हुए हैं , एक ऐसा भी है जो गोद में नहीं खेल रहा है। आपकी यही कामयाबी होगी कि लोग गीत गाया करेंगे- गोदी में खेलती हैं इंडिया की हज़ारों मीडिया। एन डी टी वी इतनी आसानी से नहीं बना है, ये वो भी जानते हैं। मिटाने की इतनी ही खुशी हैं तो हुजूर किसी दिन कुर्सी पर आमने सामने हो जाइयेगा। हम होंगे, आप होंगे और कैमरा लाइव होगा ।”

रविश कुमार के इस चुनौती का असर विदेशी मीडिया पर भी पड़ा उन्होंने तो यहाँ तक लिख दिया कि भारत में मीडिया चैनल पर रेड इसलिए पड़ी क्योंकि ये मीडिया केंद्र सरकार के विरोध में न्यूज़ दिखा रही थी |

 

Read More: 

Video: NDTV Journalist Nidhi Razdan Kicks Out Sambit Patra on Live TV