आपको बता दें, भारत के उत्साह वर्धन के लिए हमारे देश से भागे हुए और विजय माल्या भी आये हुए थे. उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा की इंग्लैंड
आपने बिलकुल सही पढ़ा. आज बिलकुल ही कुछ ऐसा देखने को मिला भारत और साउथ अफ्रीका के मैच खत्म होने के बाद. आपको बता दें, भारत के उत्साह वर्धन के लिए हमारे देश से भागे हुए और बहु चर्चित व्यापारी विजय माल्या भी आये हुए थे.
उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा की इंग्लैंड की धरती पर जब भारतवासी उन्हें देखेंगे तो कैसा माहौल बनेगा. खैर, आज वो माहौल भी बन गया. जी हाँ, जैसे ही लोगों की नज़र विजय स्टेडियम के बाहर विजय माल्या पर पड़ी, लोग जोर जोर से “चोर चोर चोर” चिल्लाने लगे. कुछ ने तो ये भी कह दिया की “वो देखो चोर जा रहा है”.
बेचारे विजय माल्या, करते भी तो क्या. मुस्कुराते हुए बेशर्मी के साथ निकल लिए.