Site icon Taaza Tadka

जहाँ 7 कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के वहां सिर्फ 3 वोट ‘आप’ को कैसे – अरविन्द केजरीवाल

विधानसभा चुनाव ख़त्म हो गया और लगभग सभी राज्यों में बीजेपी ने अपनी जीत का झंडा लहराया है| लेकिन इन सबके बीच EVM घोटाले को लेके जांच की मांग कई पार्टियां कर रही हैं, उनका कहना है की बीजेपी ने जानबूझ कर EVM मशीन को छेड़छाड़ किया है जिससे दूसरी पार्टी के वोट भी बीजेपी के खाते में चले गए हैं|

११ मार्च को सबसे पहले इस बाबत बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इसपे सवाल उठाया था कि यूपी चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भला बीजेपी कैसे जीत सकती है ?

उस समय बीजेपी ने ये कह कर पल्ला झाड़ा था कि मुस्लिम महिलाओं ने बीजेपी को ३ तलाक के मुद्दे पर वोट किया है|
किन्तु अब धीरे धीरे मायावती के इस बात के समर्थन में सभी पार्टियां मैदान में उत्तर रही है|

आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी इस बात एक बैठक बुलाई और बूथ वाइस हुई धांधली के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया|

आप भी सुनिये उन्होंने क्या प्रूफ दिए

https://www.youtube.com/watch?v=WWBe7KXTVIU