Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

7 करोड़ में बीजेपी ने MCD की वेबसाइट बनायीं इतने में सतेंद्र जैन 3 फ्लाईओवर बना दें: कुमार विश्वास

भारत में पांच राज्यों के चुनाव ख़त्म होने के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तैयारी के लिए अब सभी पार्टियों ने कमर कस ली हैं |

फिलहाल दिल्ली में सरकार आम – आदमी पार्टी की है लेकिन केंद्र सरकार से आये दिन खिंचा तानी चलता ही रहता है| बता दें कि जिस आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद किया और जिसकी वजह से प्रचंड बहुमत पाते हुए उसको दिल्ली की राजगद्दी सौंप दी गयी थी उस पर शुरुआत में उसने पुर -जोर काम भी करना शुरू किया था|

किन्तु २०१४ में बीजेपी के सत्ता में आने और नरेंद्र मोदी के प्रधानमन्त्री बनने के बाद ही दिल्ली सरकार से पहली बार एंटी – करप्शन ब्रांच को केंद्र सरकार ने ले लिया और शीला दिक्षित जैसे राजनितिक भ्रष्टाचार की आरोपी के केस की फाइल को पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा भूला दिया गया|

हालांकि दिल्ली की जनता को इन सबसे मतलब नहीं था इसलिए केंद्र सरकार की इस गलती का ठीकरा फूटा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल पर|

लगभग २ साल बीत गए , आम आदमी पार्टी जो की विधानसभा चुनाव में पंजाब में दूसरे नंबर की पार्टी बनी और कांग्रेस के हाथो उसको पराजित होना पड़ा अब दिल्ली के MCD चुनाव की तैयारी में लग गयी है|

ज्ञात हो कि दिल्ली का MCD जो की केंद्र सरकार के अन्तर्गत आता है उसको लेके भी आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं |

बहरहाल आम जनता की जो भी राय हो लेकिन पोल कैम्पेन के दौरान आप के नेता कुमार विश्वास ने बीजेपी और कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा और आम जनता को उन दोनो के झूठ से बचने की नसीहत दी|

उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, “हम खेलें तो गिल्लीडंडा ये खेलें तो टूर्नामेंट”

क्या कहा कुमार विश्वास ने आप भी सुनिये