आज दिल्ली विधानसभा सत्र के अंदर आम आदमी पार्टी के विधायक और पहले पेशे से इंजीनियर रहे सौरभ भारद्वाज ने EVM को कैसे टेम्पर किया जाय इसका डेमो दिया |
उनका कहना था कि, दुनिया के अंदर कोई ऐसी मशीन नहीं जिसको कोई कह नहीं सकता है कि ये मशीन हैक नहीं हो सकती है, फिर चाहे वो आईफोन हो या वाशिंग मशीन |
यही वजह है जिन देशों में ये EVM मशीन जैसी तकनीक खुद बनायी और विकसित की जाती हैं उन देशों में भी आज कागज पर वोट डाला जाता है | और हम हैं कि खुद बनायें भी नहीं और सबसे ज्यादा विश्वास दिलाते हुए जिम्मा ले रहे हैं की EVM टेंपरिंग पॉसिबल नहीं है | माइक्रोकंट्रोलर से बड़े ही आसान तरीके से ये सब किया जा सकता है |
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, अभी गुजरात में चुनाव होने वाले हैं मैं कहता हूँ कि जो मशीन गुजरात चुनाव के दौरान उपयोग होनी हैं सिर्फ ३ घंटे के लिए वो EVM हमको दे दीजिये, मैं चैलेंज करता हूँ चुनाव में बीजेपी को एक सीट क्या एक भी बूथ पर जीत हासिल नहीं होगी |
सौरभ का कहना था कि “सिर्फ एक मदरबोर्ड ही तो बदलना है जिसमें हर पार्टी के लिए एक सीक्रेट कोड दिया रहता है | और एक मदरबोर्ड निकाल के दूसरा लगाने में सिर्फ 90 सेकंड का वक़्त लगता है” |
जो टूटे दिल से बैठे हैं हमारे वोटर वो घबराएं नहीं, उन्होंने वोट तो हमको दिया फिर वोट दूसरे को कैसे गया | इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में थोड़ा वक़्त लगेगा जैसे मैच फिक्सिंग का आरोप पहली बार जब लगाया गया था तो किसी ने विश्वास नहीं किया था लेकिन अब सबको पता है कि एक बॉल फेकने पर भी फिक्सिंग होती है |
उन्होंने हसी मजाक के मूड में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ये भी कह दिया कि , “पिता जी कहते थे कि तुम्हारी इंजीनियरिंग की पढ़ाई का क्या होगा, आज मैं असल में उसका इस्तेमाल कर रहा हूँ और फिर हमारे मुख्यमंत्री भी तो इंजीनियर ही थे , और हाँ फ़र्ज़ी डिग्री वाले नहीं” |
https://www.youtube.com/watch?v=YEKJfg5ZjKE