Site icon Taaza Tadka

बहुत आसान है कमरे में वन्दे मातरम् कहना, वतन पे जान देने के नाम पर सब खामोश: अबु हासिम

‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान है हमारा’
है ना?
आज भारत देश में यूँ तो संकट बड़े बड़े हैं, लेकिन राजनितिक गलियारे में जो एक ही बात सबसे बड़ा मुद्दा बन कर आये दिन उभरता रहता है वो है ‘ वन्दे मातरम्’ |

‘बड़ी बात ये है कि इस मुद्दे को तूल वो ही लोग सबसे ज्यादा देते हैं, जो देश के आर्थिक, राजनितिक, सौहार्द की स्थिति के सबसे बड़े दुश्मन बने हैं |‘ ऐसा कहना है महाराष्ट्र से विधायक अबु आसिम आजमी का |

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कह दिया कि, ‘सबसे आसान काम ही क्यों करना? अगर करना ही है तो कमरे में वन्दे मातरम् गाके देश भक्ति करने से अच्छा है वतन पर जान न्यौछावर करना सीखो’

इस बाबत उन्होंने एक कविता के चंद लाइन को भी विधानसभा में गाके सुनाया |

देखिये पूरा वीडियो :

https://www.youtube.com/watch?v=nFBooYC-mdA