Site icon Taaza Tadka

एक्टर अज़ाज़ खान ने गौ-रक्षा मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी को दिया खुला चैलेंज

जैसा की ज्ञात है कि पिछले कई दिनों से भारत में गौ-रक्षा का मुद्दा बड़े ही जोर-ओ-शोर से तूल पकड़ा हुआ है | अलवर , राजस्थान में गौ रक्षा के नाम पर एक बेगुनाह को कई गौरक्षकों ने मिलकर इतना मारा कि मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी|

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के साथ साथ सभी अवैध बूचड़खानों को बंद करने के निर्देश दे दिए गए , हालांकि ऐसे कई मसले मिले जहाँ पर वैध बूचड़खानों को भी बंद करने कि शिकायत सामने आयी |

गुजरात में नरेंद्र मोदी का नियम भला कौन भूल सकता है कि गौ ह्त्या करने वालों को मृत्युदंड दिया जाएगा ?

अजीब बात ये है कि जहाँ एक ओर बीजेपी के नेता गौ ह्त्या को एक विशेष मुद्दा बना कर चल रहे हैं और गौ रक्षा बल जिस तरह उत्तर भारत में काम कर रहे हैं उससे बिलकुल ही उलटा इसी पार्टी के नेता दक्षिण भारत में काम कर रहे हैं |

अभी हाल ही में केरल के बीजेपी उम्मीदवार ने बयान दिया था कि , ‘बीजेपी को सत्ता में लाओ तो और अच्छा गौ-मांस खाने को देंगे’ |

अब इसको दोगलापन नहीं कहा जाय तो क्या कहा जाय कि एक ही मुद्दे गौ ह्त्या को लेके भारत के अलग अलग राज्यों में बीजेपी सत्ताधारियों के अलग अलग कानून हैं |

बता दें कि, भारत देश गाय का निर्यात करने वाले सबसे बड़े देशों में से एक है |

इन सब मुद्दों के मद्देनज़र रखते हुए हमेशा किसी ना किसी विवाद में कूद जाने वाले सेलिब्रिटी अयाज़ खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ज़ारी किया है जिसमे उन्होंने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ तमाम गौरक्षकों को एक खुला चैलेंज दे रहे हैं

चैलेंज क्या है देखिये वीडियो में