यूँ तो यू० पी० चुनाव ने चंद दिन पहले ही हुए समाजवादी घमासान में उलझे मुलायम सिंह के पारिवारिक माहौल में चाहे जो भी उठा- पठक बाहर से दिख रहा हो किन्तु सच तो ये है की आज भी ये रिश्ते कहीं न कहीं दिल से जुड़े हुए हैं |
भारत में राजनीति की लय और लहर ने हमारे राजनेताओं को इस कदर मज़बूर कर दिया है की वे अपने पारिवारिक रिश्तों की धज्जियाँ उड़ाने से भी नहीं चूकते| मुलायम सिंह ने बीते दिन जो फैसला लिया उसने न सिर्फ अखिलेश यादव बल्कि पुरे देश को सोचने पर मज़बूर कर दिया था | गलती किसकी है या जीत किसकी होगी ये तो आने वाला समय बताएगा किन्तु फिलहाल अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने एक बड़ा ही मार्मिक विडियो बना कर यू ट्यूब पर पोस्ट किया है , जिससे उनके और अखिलेश यादव के पिता जी श्री मुलायम सिंह यादव से जुड़ाव की बात सामने आज भी आती है |
याद हो की मुलायम सिंह ने जब इस बात की पुष्टि की थी की अखिलेश यादव को ६ साल के लिए पार्टी से निकाला जाता है तो ना सिर्फ अखिलेश समर्थक बल्कि खुद मुलायम सिंह यादव की आँखें भी डबडबा गयी थी | सही बात है चाहे कुछ भी हो लेकिन “अपने तो अपने होते हैं “
ये विडियो काफी वायरल भी हो रहा है आप भी देखिये अखिलेश और मुलायम सिंह के रिश्ते को लेके डिंपल यादव क्या सोचती हैं