हालांकि इससे एक बात तो काशी की जनता को पता चल गया होगा कि मोदी जी ही बनारस के सांसद हैं क्योंकि ऐसे तो मोदी जी को अपने संसदीय क्षेत्र से
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमन्त्री मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनको बनारस में शनिवार के रोड शो से करार झटका लगा है| उन्होंने कहा कि , काशी में मोदी जी का आयोजन पूरी तरह से फेल था, जबकि सपा – कांग्रेस गठबंधन में भारी भीड़ थी इसलिए मोदी जी को लगता है अब चुनाव में हालात ठीक नही हैं इसलिए कम से कम अपने संसदीय क्षेत्र से अपनी नाक कटवाने से बच जाऊं |
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे कोई परीक्षार्थी परीक्षा में फेल होने पर दूसरी व तीसरी बार परीक्षा देता है ठीक वैसे ही मोदी जी कर रहे हैं , हालांकि इससे एक बात तो काशी की जनता को पता चल गया होगा कि मोदी जी ही बनारस के सांसद हैं क्योंकि ऐसे तो मोदी जी को अपने संसदीय क्षेत्र से कोई मतलब नही था चुनाव के बहाने कम से कम उनको बनारस की याद आ गयी|