यूपी चुनाव ख़त्म हो गया इसके साथ साथ ही यूपी की जनता ने भरपूर जोश दिखाते हुए प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्रदान किया|
जिसके साथ ही भाजपा ने रिजल्ट आने के ठीक ८ दिन बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी के राजमहंत कहे जाने वाले योगी आदित्यनाथ को यूपी की राजगद्दी सौंप दी|
चुनाव के परिणाम आने के बाद किसी पार्टी की जीत और किसी पार्टी की हार लगी रहती है , इस बार जनता ने समाजवादी पार्टी के युवा नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बुरी तरीके से अनदेखा भी किया| बीजेपी की इस अप्रत्याशित जीत पर किसी ने EVM में खोट निकाला तो किसी ने योगी आदित्यनाथ की बानगी बतायी|
बहरहाल जीत की वजह जो भी हो किन्तु यूपी चुनाव का सबसे प्यार लम्हा तब सामने आया जब खुद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नए मुख्यमंत्री के रूप में आसीन योगी आदित्यनाथ की ताज़पोशी में पिता मुलायम सिंह यादव के साथ पहुँच कर एक बार फिर अपना व्यवहार कुशल व्यक्तित्व सबके समक्ष रखा|
हालांकि अखिलेश यादव के सीधे साधे व्यक्तित्व के बारे में हम सब जानते हैं किन्तु इन सबके बीच आजकल एक विडियो सोशल मीडिया पर खास वायरल हो रहा है जो अखिलेश यादव के समर्थकों की तरफ से बनाया गया है|
https://www.youtube.com/watch?v=TObVuG1YXQk