उन्होंने ये बात नए यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा| उन्होंने बोला कि 2022 में सरकार बनेगी तो फायर ब्रिगेड में गंगा जल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक पत्रकार संबोधन में कहा कि, 2022 में समाजवादी पार्टी ही वापस से सत्ता में आएगी और जैसे ही हम सत्ता में आए सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से शुद्ध करवाऊंगा|
उन्होंने ये बात नए यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा| उन्होंने बोला कि 2022 में सरकार बनेगी तो फायर ब्रिगेड में गंगा जल डालकर सभी सरकारी कार्यालय में शुद्धिकरण करेंगे|
इतना ही नहीं उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि 2022 में गंगाजल आप पत्रकारों पर भी डालेंगे| अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इस शुद्धिकरण का मुझे कोई अफ़सोस नही है|
उन्होंने योगी आदित्यनाथ के काम और कानून व्यवस्था को लेके सवाल उठाया और बोला कि वो हमसे उम्र में बड़े हैं लेकिन उनका काम हमसे बहुत छोटा है| उन्होंने एम्बुलेंस से समाजवादी शब्द हटाया तब तक तो ठीक १०० नंबर भी बंद कर दिया|
यूपी चुनाव में हुई हार पर अखिलेश यादव ने बोला कि हार की समीक्षा हो गयी है कुछ और बाकी है वो हो रही है जिससे हम २०२२ में वापसी कर पाएं|
उन्होंने पत्रकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, “उम्मीद करता हूँ कि आप लोग यूपी में होने वाली हत्या-रेप की घटनाओं पर उसी तरह योगी की फोटो के साथ खबरें दिखाएंगे जैसे मेरी दिखाया करते थे|”