कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करने के बाद अखिलेश यादव ने अपनी तरफ से ताबड़तोड़ मेहनत किया ताकि वो यूपी विधानसभा का चुनाव जीत पाएं|
अखिलेश यादव को ही नही बल्कि खुद एग्जिट पोल्स वाले भी हैरान हो गए जब यूपी चुनाव के एग्जिट पोल्स २ दिन पहले सबके सामने आये| लेकिन आज जो रिजल्ट सबके सामने आया उसने एग्जिट पोल्ल के नतीजों से भी ज्यादा आम जनता को हैरान कर दिया|
शायद किसी को भी बीजेपी की इतनी बड़ी जीत का अंदाज़ा नही था| मायावती ने तो यहाँ तक कह दिया कि “EVM मशीन कि जांच होनी चाहिए क्योंकि जहाँ पर ५० फीसदी से ज्यादा लोग मुसलमान हैं वहां पर भी भारतीय जनता पार्टी कैसे भला जीत गयी ?”
https://www.youtube.com/watch?v=Zvi-0hD7j28&feature=youtu.be