Site icon Taaza Tadka

आपके पास छांछ है देखिये कही मोदी जी उसमे भांग न मिला दें: अखिलेश यादव

अखिलेश ने माइक लेके सबसे पहले समर्थकों से पूछा “क्या आपको कब्रिस्तान और श्मशान पर बात करने वाला पसंद है “

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ४ मार्च को हुए ताबड़तोड़ रैली के दौरान अखिलेश और राहुल ने मोदी पर जमकर निशाना साधा|

अखिलेश ने माइक लेके सबसे पहले समर्थकों से पूछा “क्या आपको कब्रिस्तान और श्मशान पर बात करने वाला पसंद है “ लोगों ने एक स्वर में बोला नहीं| फिर अखिलेश ने बोला “वो कब्रिस्तान और श्मशान की बात करते हैं और हम लैपटॉप व स्मार्ट फ़ोन की बात करते हैं” साथ ही उन्होंने अमित शाह के पिछले बयान जिसमे उन्होंने बोला था कि “लैपटॉप बाँट कर वास्तव में यूपी के युवाओं को अखिलेश यादव बर्बाद कर रहे हैं” पर अखिलेश यादव ने बोला कि “आज लैपटॉप बांटने की योजना बीजेपी के घोषणापत्र में क्यों है अगर ऐसा ही था तो”|

कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के गठबंधन से मिले अपने दोस्त राहुल गाँधी का समर्थन करते हुए उन्होंने “कोकोनट जूस” वाले बयान पर यहाँ ये भी कहा कि “यदि आपके पास छांछ है , तो वो आपको भांग लेने के लिए जरूर मजबूर करेंगे ,वैसे भी ये मौका होली का है तो जुमलेबाज़ी से बच रहिएगा” |वैसे ही बनारसी लोगों को पान और भांग से ख़ासा लगाव है और फिर अभी तो होली का समय भी आ रहा है, लेकिन ध्यान रहे यदि छांछ आपका हो तो भांग भी आपका ही होना चाहिए|