Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

आशुतोष राणा ने की देशभक्तों की खिंचाई ,आप हँसते हँसते लोट पोट हो जाएंगे

Entertainment Troll admin 17 January 2017

यूँ तो फेसबुक और व्हाट्सएप्प शूरवीरों की देशभक्ति किसी से छिपी नहीं है लेकिन आशुतोष राणा ने आज तक के स्टूडियो में आये दिन सोशल मीडिया पर होने वाले प्रोपोगेंडा का सच एक कहानी के रूप में इस कदर सबके आमने रखा की लोग हँसते हँसते लोट-पोट हो गए |

यही नहीं उन्होंने ये भी बताया की आज के जमाने में असल देशभक्ति का क्या मतलब है और किस तरह मुद्दे हल किये जा रहे हैं देश-भक्ति के आजकल सोशल मीडिया पर |

देश चलता नहीं मचलता है , और मुद्दा हल नहीं होता सिर्फ उछलता है
                                जंग देश में नहीं सोशल मीडिया पे जारी है , आज तेरी तो कल मेरी बारी है

 – आशुतोष राणा

देखें पूरा विडियो