यूँ तो फेसबुक और व्हाट्सएप्प शूरवीरों की देशभक्ति किसी से छिपी नहीं है लेकिन आशुतोष राणा ने आज तक के स्टूडियो में आये दिन सोशल मीडिया पर होने वाले प्रोपोगेंडा का सच एक कहानी के रूप में इस कदर सबके आमने रखा की लोग हँसते हँसते लोट-पोट हो गए |
यही नहीं उन्होंने ये भी बताया की आज के जमाने में असल देशभक्ति का क्या मतलब है और किस तरह मुद्दे हल किये जा रहे हैं देश-भक्ति के आजकल सोशल मीडिया पर |
देश चलता नहीं मचलता है , और मुद्दा हल नहीं होता सिर्फ उछलता है
जंग देश में नहीं सोशल मीडिया पे जारी है , आज तेरी तो कल मेरी बारी है
– आशुतोष राणा
देखें पूरा विडियो