Site icon Taaza Tadka

अखिलेश हैं सबसे प्रतिभाशाली मुख्यमंत्री: बाबा रामदेव

यूपी विधानसभा चुनाव में जहाँ हर एक पार्टी अपने आप को जनता के बीच भुनाने में लगी हुई है वहीँ भारतीय जनता पार्टी के बड़े ही करीबी माने जाने वाले बाबा रामदेव ने अभी जो कहा उसको जानकर  हर किसी को हैरानी हो गयी |

मौका था पतंजलि हर्बल आयुर्वेद पार्क के एक समारोह का जहाँ खुद यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुचे थे , वहां बाबा रामदेव का साफ़ साफ़ कहना था कि “४०० एकड़ से ज्यादा तो जमीन ले बैठे साहब और कहते हो हमको कुछ नही दिया उत्तर प्रदेश ने “| उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने जितने भी मुख्यमंत्री देखे हैं उनमे सबमे अखिलेश यादव सबसे ज्यादा एक्टिव और युवा शक्ति को समझने वाले हैं|

हालांकि कहा जाता है कि बाबा रामदेव यूँ तो बीजेपी के बेहद खास और हिमायती करने वालों में से एक हैं लेकिन यहाँ पर वो बात बात अखिलेश यादव कि तारीफ़ करते रहे और हद तो तब हो गयी जब उन्होंने अखिलेश यादव को अब तक सबसे युवा और प्रतिभाशाली मुख्यमंत्री बता दिया|