Site icon Taaza Tadka

जानें मनवीर किस हीरोइन संग करना चाहते हैं फिल्म

यूँ तो लड़कियों की दीवानगी मनवीर सिंह के लिए कम नहीं है लेकिन जब खुद मनवीर सिंह गुर्जर से पूछा गया की वो किसके दीवाने हैं तो उन्होंने बिना १ सेकंड भी ज़ाया करते

मनवीर सिंह गुर्जर दर्शकों का दिल जीतते हुए बिग बॉस सीजन १० जीत चुके हैं | उनकी साफ़ छवि और दिलेरी ने उनको इस सीजन का विजेता बनाया| उन्होंने बानी जैसे मज़बूत प्रतिद्वंदी को फाइनल में हरा हर बिग बॉस सीजन १० की ट्रॉफी अपने नाम कर ली|

यूँ तो लड़कियों की दीवानगी मनवीर सिंह के लिए कम नहीं है लेकिन जब खुद मनवीर सिंह गुर्जर से पूछा गया की वो किसके दीवाने हैं तो उन्होंने बिना १ सेकंड भी ज़ाया करते हुए श्रद्धा कपूर का नाम लिया |

जी हाँ मनवीर सिंह गुर्जर बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने श्रद्धा के साथ फिल्म करने की इच्छा भी ज़ाहिर की है|


हालाँकि मनवीर के चाहने वाले उसको राजनेता भी बनाना चाहते हैं लेकिन खुद मनवीर ने फिल्म करने की इच्छा जताई और श्रद्धा कपूर को अपनी फिल्म का हेरोइन भी बनाने की इच्छा| आपको बता दें की बिग बॉस के इस सीजन के दौरान श्रद्धा अपनी फिल्मों के प्रमोशन के सिलसिले में बिग बॉस के घर में २ बार जा चुकी हैं|