Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

खीरे और शहद से बना टोनर: १० मिनट में सनबर्न और ऑइली स्किन से निज़ाद

Others Rinku Pandey 22 June 2017

खीरे और शहद का यूँ तो हम बहुत सारे उपयोग जानते हैं और दैनिक रूप से खाने में लेते भी हैं | किन्तु आज मैं जिस रूप की बात क़र रही हूँ वो सलाद या जूस नहीं बल्कि एक टोनर है | जिसको आप बड़े ही आसानी से घर पर बिना किसी के मदद के बना सकते हैं

यदि आप भी अपने स्किन को सुन्दर, ग्लोइंग और चमकता हुआ प्राकृतिक रूप देना चाहते हैं तो इस वीडियो को देखिये , जिसमे आज मैं बताने जा रही हूँ घर में बैठे बैठे कैसे १० मिनट में आप ना सिर्फ पार्लर सा निखार पा सकती हैं बल्कि अपने स्किन को लाइफ टाइम के लिए प्राकृतिक सौंदर्य का उपहार दे सकती हैं |

फायदा :

खीरा विटामिन और फाइबर से भरा होने के साथ साथ एक एंटी ऑक्सीडेंट होता है | शहद एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी से भरा हुआ होता है और ये आपकी स्किन को मॉस्चराइज़ करने में मदद करता है |

1. स्किन से एक्सेस ऑयल को हटाना
2. सनबर्न की शिकायत को दूर करना
3. आँखों के पास के डार्क सर्कल को ख़त्म करना एवं रौशनी के लिए फायदेमंद
4. गर्मियों में स्किन को ठंडा रखना
5. चेहरे की चमक बढ़ाना
6. ब्लैक हेड्स को ख़त्म करना
7. चेहरे के रोम क्षिद्रों को खोलना
8. चेहरे पर मुहासे और झुर्रियों को ख़त्म करना

खीरा और शहद से बने इस टोनर को किस टाइप के स्किन पर आप इस्तेमाल कर सकती हैं ?

सामान्य त्वचा
तैलीय त्वचा
मिश्रत त्वचा
एजिंग स्किन

बनाने का तरीक़ा, देखिये वीडियो