Site icon Taaza Tadka

साइकिल न मिलने पर स० पा० के दोनों गुट का एक्शन प्लान

विधानसभा का पहले चरण का चुनाव तो बिलकुल सर पर है किन्तु अभी तक चुनाव चिन्ह सुनिश्चित ना होने के बाद मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों ही खेमों के लोग अपने अपने एक्शन प्लान बी पर काम करना शुरू कर चुके हैं |

साइकिल का निशान अभी तक न मिलने से लोगों में कौतुहल तो खुद समाजवादी पार्टी के दोनों खेमे में परेशानी साफ़ साफ़ चेहरे पर दिख रही है |
इसी परेशानी से बाहर आने के लिए दोनों खेमों ने साइकिल का सिम्बल न मिलने की सूरत में एक्शन प्लान बी बना लिया है|

इस समय दोनों ही खेमों के बिच चुनौती ये है कि कम वक्त में कैसे नए सिम्बल को जनता से परिचित करवाएं और वोटरों को पारिवारिक कलह से खो न दे | विधानसभा का पहले चरण का चुनाव तो बिलकुल सर पर है किन्तु अभी तक चुनाव चिन्ह सुनिश्चित ना होने के बाद मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों ही खेमों के लोग अपने अपने एक्शन प्लान बी पर काम करना शुरू कर चुके हैं |

मुलायम खेमे का प्लान B

अखिलेश खेमे का प्लान B