Site icon Taaza Tadka

जानिये बेटी समायरा की कौन सी हरकत से माँ करिश्मा कपूर हुई बेइज्जत

लेकिन आपको बता दें कि अपने पति संजय से तलाक लेने के बाद करिश्मा ही दोनों बच्चों के साथ हैं बावज़ूद इसके कि करिश्मा की बड़ी बेटी समायरा अपने पिता के बेहद करीब

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर हमेशा से ही अपने बच्चों को लेके चर्चा में रहती हैं और ये भी सच है कि वे अपने बच्चों का खासा ध्यान भी रखती हैं |

लेकिन हम आपको बता दे कि करिश्मा ने खुद भी स्वीकारा है कि वो अपने बच्चों को लेके काफी सतर्क रहती हैं और माँ होने का फ़र्ज़ भी बखूबी निभाती हैं |

कभी बच्चों के साथ फोटोशूट तो कभी उनकी पिकनिक मस्ती आये दिन सुर्ख़ियों में रहती ही है |
लेकिन आपको बता दें कि अपने पति संजय से तलाक लेने के बाद करिश्मा ही दोनों बच्चों के साथ हैं बावज़ूद इसके कि करिश्मा की बड़ी बेटी समायरा अपने पिता के बेहद करीब मानी जाती है |

और हाल ही में पिता प्रेम में ही समायरा ने की कुछ ऐसी गलती की करिश्मा कपूर को शर्मिंदगी उठानी पड़ी |

दरअसल हुआ यूँ कि, हाल ही में करण जौहर के घर की नर्सरी पार्टी जो की करण ने घर पर अपने जुड़वा बच्चों के ख़ुशी में रखी थी उसमें पहुँचना था जिसमें बेटी समायरा ने जाने से साफ़ साफ़ मना कर दिया |

इतना ही नहीं हाल ही कपूर परिवार के हुए एक फोटोशूट में समायरा ने हिस्सा लेने से मना इसलिए कर दिया कि पिता संजय के साथ उनको डिनर पर जाना था |

बहरहाल माँ बेटी में वास्तव में चाहे जो भी लेकिन सच यही है कि तलाक के बाद दोनों ही बच्चों ने अपने खुद कि मर्ज़ी से माँ करिश्मा के साथ रहना चुना |

Read More: 

Know Why Tiger Shroff Left His Dad Jackie Sharoff’s House