Site icon Taaza Tadka

दिल्ली में बीजेपी शासित एमसीडी का सच सामने लाया सौरभ भारद्वाज ने, देखें विडियो

विधानसभा दंगल ख़त्म होते ही देश में एक और महादंगल की शुरुआत हो गयी है और इसके लिए दंगल में भाग लेने वाली पार्टियां अपने अपने प्रचार प्रसार में लग चुकी हैं |

विधानसभा दंगल ख़त्म होते ही देश में एक और महादंगल की शुरुआत हो गयी है और इसके लिए दंगल में भाग लेने वाली पार्टियां अपने अपने प्रचार प्रसार में लग चुकी हैं कोई किसी को लोक लुभावन वादे कर रहा है तो कोई किसी का विरोध करने में जुटा और उसकी कमियां गिनाने में लगा हुआ हुआ है |

ज्ञात हो कि इस दौरान BJP के शिर्ष नेताओं जैसे कि , स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ , अमित शाह, सुषमा स्वराज , अरुण जेटली आदि लोग अभी से ही अपना बाकी काम छोड़ कर दिल्ली में खटिया बिछाये हुए हैं|

इन सबमे आम आदमी पार्टी भी किसी मामले में पीछे नही है , वो भी प्रचार का तरीका इस बार हाई -टेक ढूंढ ली है और ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्टर्स से लोगों तक ये बात पहुचाने में लगी हुई है कि वास्तव में केंद्र सरकार द्वारा शाषित दिल्ली का MCD किस तरह भ्रस्ट अफसरों और कामचोरों से भरा हुआ है|

इस बाबत आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर ये आरोप लगाया है कि , खुद की राजनीति के लिये BJP शासित MCD के पार्षद से लेकर कमिश्नर तक अपनी शक्तियों का दुरूपयोग करके विधायक निधि से होने वाले कामों को रोकते हैं, और कितनी निम्न स्तर की राजनीति करते हैं|

“ग्रेटर कैलाश” के विधायक “सौरभ भारद्वाज” ने इस विडियो में यही सिद्ध करने कि कोशिश की है कि किस तरह MCD में पर्याप्त पैसे मिलने के बाद भी कर्मचारी कहते हैं कि फण्ड नहीं है, फिर फण्ड का सच सामने आने पर खराब मौसम का बहाना बनाते हैं| जब कानूनी कार्यवाही का डर सताने लगता है और चुनावों का समय नजदीक आता है तो उद्घाटन करने के लिये दौड़ने लगते हैं|

देखिये पूरा विडियो