‘दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए’
हर सच्चे हिन्दुस्तानी के दिल की आवाज़ शायद यही हो |
यही आवाज़ हमको सुनने को मिला , शकूरबस्ती दिल्ली के काँवर कैंप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के मुँह से |
जी हाँ, मौक़ा था काँवर यात्रा को लेके शकूरबस्ती में हुए एक सम्मलेन का , जहाँ मुख्यमंत्री केजरीवाल बतौर अतिथि पहुंचे थे | वहां गाना चल रहा था दिल दिया है जान भी देंगे, कि अचानक से एक संगठनकर्ता ने माइक लेते हुए कहा कि आप सभी अब चुप हो जाइये अब सिर्फ केजरीवाल जी जाएंगे| बस फिर क्या था केजरीवाल हर बार कि तरह इस बार भी शुरू हो गए |
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब केजरीवाल ने पब्लिक के सामने गाना गाया है, इससे पहले भी अक्सर वो ऐसा करते रहे हैं , कभी किसी चुनाव प्रचार की रैली में तो कहीं ‘आप की अदालत’ शो के दौरान |
https://www.youtube.com/watch?v=EF7uy7fTnUk