शिक्षा कोई व्यवसाय नहीं है, या तो अभिवावक से लिए गए अतिरिक्त फीस को ये ४४९ प्राइवेट स्कूल वाले वापस करें या सरकार उन स्कूलों पर कब्ज़ा करेगी | जी हाँ ऐसा कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का |
मुख्यमंत्री ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
आज प्राइवेट स्कूल शिक्षा का एक अभिन्न अंग हैं लेकिन इस बाबत किसी को लूट खसोट नहीं करने दिया जाएगा|
केजरीवाल ने कुल ४४९ प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा कि, इन स्कूलों ने जो भी अतिरिक्त पैसा बच्चों के अभिवावक से वसूला है वो उनको वापस करें अन्यथा इन स्कूलों को सरकार टेक ओवर यानी कब्जित कर लेगी |
प्राइवेट स्कूल व्यवस्था का अभिन्न अंग हैं,लेकिन स्कूलों को लूट की इजाज़त नहीं दी जाएगी – AK#AAPagainstSchoolFeeLootpic.twitter.com/mniaT4TIXl
— AAP (@AamAadmiParty) August 19, 2017
WATCH
How Delhi Govt’s work has transformed Education and Healthcare in the capital. We will continue to work towards it : @ArvindKejriwal pic.twitter.com/ngp6FmU86f
— AAP Ka Mehta (@DaaruBaazMehta) August 18, 2017
ज्ञात हो कि विगत कुछ वर्षों में प्राइवेट स्कूल मनमाने तरीके से फीस वसूल रहे हैं जिनकी वजह से एक आम आदमी पर ख़ासा दबाव बनता जा रहा है | वही इस भेड़चाल कि दुनिया में लोगों कि आदत बनती जा रही है कि जिस स्कूल में जितनी ज्यादा फीस वहां मेरा बच्चा पढ़ेगा तो ज्यादा नाम होगा या बेहतर अनुभव उसको मिलेगा | जबकि ऐसा नहीं है |
ज्ञात हो कि शिक्षा को लेके दिल्ली सरकार खासी सक्रियता के साथ काम कर रही है | हाल ही में आंगनवाड़ी कर्मियों का वेतन दोगुना करने कि दिल्ली सरकार कि मुहीम हो या सरकारी स्कूलों कि शिक्षा प्रणाली में हुए बदलाव हो | इस वर्ष सरकारी स्कूलों के दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में भी भारी मात्रा में इज़ाफ़ा हुआ है जो कि एक बहुत बढ़िया पहल है |
दिल्ली सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कर्मियों का वेतन दोगुना करने के फैसले को @LtGovDelhi की सहमति मिली। धन्यवाद सर। हालांकि इसमें 26 दिन लग गए।
— Manish Sisodia (@msisodia) August 17, 2017
शायद दिल्ली सरकार की पहल का ही नतीजा है कि अब दिल्ली में कम से कम सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बीच कि खायी पटती नजर आ रही है और माता पिता प्राइवेट स्कूल से अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में ट्रांसफर करने से किसी भी तरह हिचक नहीं रहे हैं |
विशेष : दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने दी बेहतरीन सुविधाओं के साथ आधुनिक शिक्षा की आजादी#IndiaIndependenceDay https://t.co/ljqIBIoQpc
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) August 15, 2017
Healthy competition will help Education : 900 छात्रों ने प्राइवेट स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में लिया दाखिला https://t.co/qwwazGO8fp
— Anil Swarup (@swarup58) August 11, 2017