राजनीति, कब किसको क्या दिन दिखा दे कोई कुछ नहीं कह सकता, सब अपने अपने हिसाब से खुद के काम भुनाने में लगे रहते हैं | आम जनता हर बार अपने जरुरत और जज़्बात के हिसाब से अपने पसंद की पार्टी को वोट देती है | २०१५ में दिल्ली की जनता ने एक नए विकल्प के रूप में ‘अरविन्द केजरीवाल’ को भारी बहुमत से जीता के दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया | हालांकि पिछले ३ साल में केजरीवाल को कई उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा, और करना भी क्यों न हो ये राजनीति जो है |
Read More: Ego Of Kumar Vishwas And Kejriwal Will Ruin The AAP In Rajasthan Assembly Election
आपको बता दें कि हर पार्टी अपने मार्केटिंग के लिए चुनाव के पहले कुछ हथकंडे अपनाती है और उन्ही में से एक था ‘५ साल केजरीवाल’ का स्लोगन सांग जिसको विशाल ददलानी ने कंपोज़ किया | यूँ तो इस गीत पर आम तौर पर हमने दिल्ली में आप पार्टी के वालंटियर्स को रोड, मॉल, टीवी शो हर जगह डांस करते देखा है , किन्तु दीवानगी की हद तब पार हो गयी जब लोगों ने दिल्ली के एक शादी पार्टी में इस गाने पर DJ पर थिरकना शुरू किया |