Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

डोनाल्ड ट्रम्प के वीज़ा बैन करने के फैसले पर सुन्दर पिचाई ने क्या कहा?

News World Preeti Mishra 29 January 2017
यूनाइटेड स्टेट्स के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के विवादित फैसले जिसमे उन्होंने ७ मुस्लिम देशों के इमिग्रैंट्स का वीसा बैन करने का एक बड़ा फैसला लिया था

हाल ही में हुए यूनाइटेड स्टेट्स के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के विवादित फैसले जिसमे उन्होंने ७ मुस्लिम देशों के इमिग्रैंट्स का वीसा बैन करने का एक बड़ा फैसला लिया था उसका विरोध काफी लोगों ने किया है पर जैसे ही फेसबुक के सीईओ मार्क ज़करबर्क ने इस फैसले के परिणाम को लेकर चिंता जाहिर की है, कई और बड़े कॉरपोरेट्स की आवाज भी सामने आ रही है.

इसमें सबसे बड़ा नाम आया है भारत से आने वाले गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई का जिन्होंने साफ़ साफ़ शब्दों में ये माना है की ऐसा कोई भी फैसला अच्छे और होनहार प्रतिभाओं के लिए एक रुकावट या बाधा जैसी साबित होगी. उन्होंने ये भी जताया की वो इस फैसले को लेकर बहोत चिंतित और परेशान है जो गूगल फॅमिली के ऊपर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी प्रकार की सीमा बनाती हो. उन्होंने कहा की अपने साथ में काम कर रहे लोगों का इस फैसले से होने रहे ऐसे बड़े व्यतिगत नुकसान को देखना बड़ा ही कष्टदायक है.

Preeti Mishra

Preeti Mishra

Content Writer | Foodie | Motivator | Political Analyst