Site icon Taaza Tadka

‘आप’ से लेके ‘बीजेपी’ तक के गाल पर तमाचा मारते कुमार विश्वास , वायरल वीडियो आपने देखा ?

भारत देश , अनेकता में एकता तो कभी प्यार मोहब्बत की मिसाल स्थापित करने वाला एक राष्ट्र | किन्तु इन सबके बीच इतिहास गवाह है कि, जब भी देश के नेता और सत्ताधारी राष्ट्र से ऊपर अपने राजनितिक स्वार्थ और अपने व्यक्तिगत सम्मान से विस्थापित और कुछ नहीं सोच पाता तब ये देश कई टुकड़ों में बँट जाता है |

और इसी का फायदा देश कि राजनितिक पार्टियों के अलावा बाहरी भी उठाते हैं |सच पूछिए तो देश के लोगों का इसमें कुछ भी फायदा नहीं है किन्तु फिर भी सब अपने अपने नेता और चहेती पार्टी के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं |

जबकि इन सबमें वास्तव में देश की कोई भलाई नहीं छिपी है | आखिर कब तक हम इस देश के हर मुद्दे को तब ही देश का असल मुद्दा समझेंगे जब वो मुद्दा हमारे पार्टी से सारोकार रखता ही ? कब तक हम अपने पूर्वजों को कोसेंगे कि उन्होंने कुछ नहीं किया ? और आखिर कब हम फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद , फ़र्ज़ी देश हित के नारों से बाहर निकालेंगे ?

चाहे दिल्ली का मुख्यमंत्री हो या भारत का प्रधानमन्त्री सबसे पहले देश के लोगों को बेवजह आपस में टुकड़ों में बांटना बंद करो , जी हाँ , ऐसा कहना है देश के महान कवी और आम आदमी पार्टी के कार्यकारिणी संयोजक डॉ. कुमार विश्वास का|

दरअसल पिछले २ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिआ पर ख़ासा वायरल हो रहा है जिसमें भारत के जावन पर काश्मीर के कुछ लड़के थप्पड़ बरसा रहे हैं | उस सिपाही के हाथ में यूँ तो बन्दूक और कमर में रायफल है किन्तु फिर भी वह इन लफंगों के उपर कोई प्रतिक्रया नहीं कर रहा है|

किन्तु इस वीडियो के ऊपर भी विभिन्न राजनितिक पार्टियों के लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रया रख्नना नहीं भूले ना ही अपनी राजनीति करना |

ऐसे लोगों को कुमार विश्वास ने कल शाम एक वीडियो अपलोड करके ख़ासा सन्देश दिया , जो कि इस वक़्त सोशल मीडिया बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है ,

यदि आपने नहीं देखा तो यहाँ देखिये