यूपी चुनाव का रिजल्ट जब से आया है बीजेपी के अलावा सभी पार्टियों में ये बौखलाहट बन गयी है कि EVM में ऐसी धांधली हुई है जिसके चलते मशीन में कोई भी बटन दबाने पर वोट या तो भाजपा को मिल रहे हैं या तो मशीन को ही पूरी तरह से मैनुपुलेट किया जा सकता है|
ज्ञात हो कि २०१४ में असम में ऐसी गड़बड़ी की कहानी सामने आयी थी जिसमे १५ मशीने ऐसी पकड़ी गयी थी जहाँ किसी भी पार्टी को वोट देने पर वोट बीजेपी को ही जा रहा था|