Site icon Taaza Tadka

सुबह बीजेपी के द्वारा घोषित बलात्कारी यदि शाम को बीजेपी ज्वाइन कर ले तो वो राष्ट्रवादी ?

आम आदमी पार्टी ने संदीप कुमार को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया और वो जेल के अंदर गए, आजकल बीजेपी खेमे में पहुंचे हैं और खुलेआम बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट

आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री संदीप कुमार , जिनको सेक्स काण्ड में बीजेपी की ओर से घेरा गया था जब एक महिला ने उनके ऊपर आरोप लगाया था कि राशन कार्ड बनवाने के बहाने संदीप कुमार ने उनके साथ रेप किया|

मुद्दे ने जैसे ही तूल पकड़ा आम आदमी पार्टी में फ़ौरन उनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया और वो जेल के अंदर गए | उस समय इस केस पर यदि सबसे ज्यादा आक्रामक कोई था तो वो बीजेपी के कार्यकर्ता और खुद बीजेपी के मंत्री थे हालांकि संदीप पर उस समय केजरीवाल एंड पार्टी ने तुरंत एक्शन लिया था |

Recd “objectionable” CD of minister Sandeep Kr. AAP stands for propriety in public life. That can’t be compromised(1/2)

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 31 August 2016

सोशल मीडिया पर आप के छोटे से लेके बड़े प्रत्याशियों के ऊपर बीजेपी ने इसको ब्रह्मास्त्र की तरह उसे किया था | यहाँ तक कि अभी होने वाले MCD चुनाव प्रचार के दौरान भी बीजेपी द्वारा बार बार संदीप कुमार और राशन कार्ड का जिक्र हुआ |

किन्तु आपको बता दें यही संदीप कुमार आजकल बीजेपी के खेमे में जा पहुंचे हैं और खुलेआम बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट भी मांग रहे हैं | आजकल संदीप कि पसंदीदा पार्टी बीजेपी और सबसे निक्रिस्ट राजनेता अरविन्द केजरीवाल हो गए हैं | शायद इसलिए क्योंकि अरविन्द केजरीवाल ने आम जनता और पार्टी हित को ध्यान में रखते हुए संदीप कुमार को तुरंत आम आदमी पार्टी से बाहर निकाला था |

एक मशहूर मैगज़ीन के इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दूसरी पार्टी ज्वाइन करेंगे ? उन्होंने साफ़ साफ़ बोला था , “आजकल सुनने में भी बहुत कुछ आ रहा है, क्या पता केजरीवाल साहब भी थोड़े दिन के CM हों”

प्रश्न तो उठता है और उठना भी चाहिए कि आखिर कब तक ये राजनितिक पार्टियां दोहरा मापदंड इस्तेमाल करके भारत की जनता को बेवकूफ बनाती रहेंगी ?

बहरहाल जब से बीजेपी के प्रचार प्रसार में संदीप कुमार देखे गए हैं आप पार्टी के कार्यकर्ता ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं ,

#राशन_कार्ड_भाजपा_के_साथ#अबकी_बार_राशन_कार्ड_सरकार