Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

एग्जिट पोल 2017: पंजाब में आप की बल्ले बल्ले, अकाली दल को सिरे से नकारा

वही कांग्रेस जो की अभी तक सरकार बनाती दिख रही थी वो अब दूसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है | जबकि उनके वोट शेयर में आप से ज्यादा अंतर नहीं है

एग्जिट पोल्स आ चुके हैं और बड़े ही चौकाने वाले हैं ये एग्जिट पोल्स.अभी तक के एग्जिट पोल्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी को ६२-७१ सीटें मिल सकती हैं जबकि उनका वोट शेयर ३६% के करीब हैं| वही कांग्रेस जो की अभी तक सरकार बनाती दिख रही थी वो अब दूसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है और कांग्रेस को लगभग ४२-५१ सीटें मिलने के आसार हैं जबकि उनके वोट शेयर में आप से ज्यादा अंतर नहीं है और वो लगभग ३३.३% वोट शेयर पाते दिख रहे है| जबकि अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन को मात्रा ४-७ सीटें मिलने के आसार हैं जबकि इनके वोट शेयर बाकी दोनों पार्टियों से ज्यादा कम नहीं हैं, अन्य के खाते में ०-२ सीटें आने की संभावना है|

इस बार माना जा रहा है कि, पंजाब में अकाली दल और भाजपा के गठबंधन को लोगों ने सिरे से नकारा है| इसकी एक वजह पंजाब में भ्रष्टाचार और ड्रग माफिया की बढ़त है जो कि इस बार आम आदमी पार्टी को एक दूसरी बड़ी कामयाबी की तरफ ले जा रही है|

यदि एग्जिट पोल्स को देखा जाए तो ये साफ़ हो रहा है कि इस बार पंजाब भी दिल्ली को दोहराने वाला है| हालांकि यहाँ पर कांग्रेस से आम आदमी पार्टी को काफी अच्छी टक्कर मिल रही है|

Exit Poll 2017: Punjab table , percentage and seats

हालांकि अभी रिजल्ट ११ मार्च को आने वाला है लेकिन अगर एग्जिट पोल की माने तो इस बार आम आदमी पार्टी की पंजाब में बल्ले बल्ले तय है |