एग्जिट पोल्स आ चुके हैं और बड़े ही चौकाने वाले हैं ये एग्जिट पोल्स.अभी तक के एग्जिट पोल्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी को ६२-७१ सीटें मिल सकती हैं जबकि उनका वोट शेयर ३६% के करीब हैं| वही कांग्रेस जो की अभी तक सरकार बनाती दिख रही थी वो अब दूसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है और कांग्रेस को लगभग ४२-५१ सीटें मिलने के आसार हैं जबकि उनके वोट शेयर में आप से ज्यादा अंतर नहीं है और वो लगभग ३३.३% वोट शेयर पाते दिख रहे है| जबकि अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन को मात्रा ४-७ सीटें मिलने के आसार हैं जबकि इनके वोट शेयर बाकी दोनों पार्टियों से ज्यादा कम नहीं हैं, अन्य के खाते में ०-२ सीटें आने की संभावना है|
इस बार माना जा रहा है कि, पंजाब में अकाली दल और भाजपा के गठबंधन को लोगों ने सिरे से नकारा है| इसकी एक वजह पंजाब में भ्रष्टाचार और ड्रग माफिया की बढ़त है जो कि इस बार आम आदमी पार्टी को एक दूसरी बड़ी कामयाबी की तरफ ले जा रही है|
यदि एग्जिट पोल्स को देखा जाए तो ये साफ़ हो रहा है कि इस बार पंजाब भी दिल्ली को दोहराने वाला है| हालांकि यहाँ पर कांग्रेस से आम आदमी पार्टी को काफी अच्छी टक्कर मिल रही है|
हालांकि अभी रिजल्ट ११ मार्च को आने वाला है लेकिन अगर एग्जिट पोल की माने तो इस बार आम आदमी पार्टी की पंजाब में बल्ले बल्ले तय है |