Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

एग्जिट पोल २०१७: अकेले के दम पर बीजेपी बना सकती है यूपी में अपनी सरकार ?

यूँ तो चुनाव में राजनीति और राजनीतिक पार्टियां सब के सब कुछ भूल कर पूरी ताकत लगा देते हैं लेकिन इस बार का चुनाव खास इसलिए था| क्योंकि इस बार राजनीतिक पार्टियां जिस बात को सबसे ज्यादा भूली वो था चुनावी आचार संहिता|

यदि बात किया जाए यूपी के चुनाव का तो बात गाय से शुरू होते होते गधे फिर गैंडे और चूहे तक भी जा पहुँची| कभी कब्रिस्तान तो कभी दिवाली रमजान पूरा चुनाव आदर्श अचार संहिता से परे दिखा| इन सबमे जो सबसे बड़ी बात चर्चा में रही वो था अखिलेश – राहुल गठबंधन|

बहरहाल अब यूपी के ७ चरण के चुनाव ख़त्म हो गए हैं मतदाताओं ने अपने विधाता की तकदीर ईवीएम मशीन में कैद कर दी है जिसकी असल में गिनती ११ मार्च को शुरू होगी| किन्तु फिलहाल एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं|

Exit Polls 2017 Views:

फिलहाल असली रिजल्ट ११ मार्च को आना बाकी है लेकिन, अभी के एग्ज़िट पोल के जो नतीजें सामने आये हैं उसमें बीजेपी को पहले ही बहुमत का क्लीन स्विप मिल चुका है|