होइहें ओहि जो राम रचि राखा
जी हाँ, ये सिर्फ चौपाई की लाइन नहीं है बल्कि, इस वीडियो को देख के आप भी सिर्फ इसी बात को मैंने के लिए विवश हो जाएंगे |
बड़ोदरा के एक शादी में कुछ ऐसा ही वाक़या घटित हुआ जिसने सभी के होश उड़ा दिए |
दरअसल इस शादी में दूल्हा जैसे ही घोड़ी से नीचे उतर कर द्वारचार के लिए जाने लगा, उसके दोस्तों ने उसको डांस करने के लिए कहा |
पहले तो ना नकुर किया फिर दूल्हे ने डांस के लिये हाँ कहते हुए जमकर नाचना शुरू कर दिया |
दूल्हे के ऐसा करते ही उसके यार दोस्तों ने उसको गोद में उठा लिया और उसके साथ साथ नाचने लगे , लेकिन अचानक से दूल्हा नाचते नाचते बेहोश हो गया |
उसको नीचे उतारा गया और स्वास नाली ने साथ तब तक छोड़ दिया | अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया और मृत्यु की वजह हार्ट अटैक बताया गया | हालांकि पुलिस फिर भी जांच कर रही है |