Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

कांग्रेस ने उड़ाया पीएम मोदी का मजाक, तो आर माधवन ने सुनाई खड़ी-खोटी

Politics Tadka Taranjeet 16 March 2019

बॉलीवुड के नामी अभिनेता आर. माधवन आजकल अपनी आने वाली फिल्म रॉकेट्री की शूटिंग और प्रोडक्शन में व्यस्त है। ये फिल्म ISRO साइंटिस्ट नाम्बी नारायण की जिंदगी से जुड़ी हुई है। इस फिल्म के माध्यम से माधवन निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू कर रहे हैं। माधवन उन कलाकारों में से एक हैं जो देश की राजनीति के संबंध में अपने विचार को खुल कर सोशल मीडिया पर रखने से कभी भी पीछे नहीं हटते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।

आर. माधवन ने नरेंद्र मोदी के सपोर्ट में क्या कहा

उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस के एक ट्वीट पर गंभीर सवाल उठाए हैं। माधवन ने अपने ही देश के प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी की निंदा की है। इस वीडियो में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को डॉमिनेटिंग और बड़ा दिखाया गया है जबकि भारत के प्रधानमंत्री को दब्बू और छोटा दिखाने की कोशिश की गई है। वीडियो को कांग्रेस पार्टी के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है जिसे तमाम लोगों ने शेयर भी किया है।

कांग्रेस ने क्या कहा

कांग्रेस पार्टी ने वीडियो को कैप्शन दिया है कि चीन के राष्ट्रपति के साथ मोदी जी के रिश्ते का सही प्रदर्शन। इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए आर. माधवन ने लिखा कि यह वीडियो वाकई बुरा है, राजनीतिक द्वंद कुछ भी हो लेकिन मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री हैं, और आप चीन के सामने अपने ही देश को बेइज्जत कर रहे हैं। इस वीडियो में मजाक करने का बहुत भद्दा तरीका इस्तेमाल किया गया है।

आर माधवन ने लिखा कि कम से कम इस ट्विटर हैंडल से ये उम्मीद नहीं की गई थी। तनु वेड्स मनु के लीड एक्टर माधवन का ट्वीट वायरल हो गया है। 12 हजार लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया और 24 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। कई लोगों ने उल्टा माधवन को भी ये कहते हुए घेरने की कोशिश की है और कहा कि दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को बेइज्जत करने और छवि खराब करने की पूरी कोशिश करती रहती हैं।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.