बॉलीवुड की डिम्पल क्वीन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन्हे कोई भला कैसे नहीं पहचानेगा। इनके चुलबुले किरदार के तो सब फैन थे। इनका अपना अलग ही अंदाज़ था। हालाँकि ये पिछले कई सालों Bollywood Industry को और लौट के नहीं आयी है। इन्होने शादी के बाद से इंडस्ट्री से दूरियां बना ली थी। ‘वीर जारा’, ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘कोई मिल गया’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है।
प्रीति जिंटा ने गोद ली 34 बच्चियां
प्रीति जिंटा की एक्टिंग (Preity Zinta acting) और फिल्म के बारे में तो आप जानते ही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रीति ’34 बेटियों’ की मां है। जी हां,2009 में उन्होंने ऋषिकेश से 34 अनाथ बच्चियों को एक साथ गोद लिया और ये उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर किया था। साल में कम से कम दो बार प्रीति जिंटा उन बच्चियों से मिलने जरूर जाती हैं।
प्रीति की आखिरी फिल्म
प्रीति की आखिरी फिल्म ‘भइया जी सुपरहिट‘ (bhaiya ji super hit) थी। हालांकि IPL के टाइम पर वो हमेशा अपनी क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब की गेम देखने आती हैं।
प्रीति का पति
प्रीति जिंटा इन दिनों, अपनी शादीशुदा जिंदगी इंजॉय कर रही हैं। प्रीति ने साल 2016 में अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) से 29 फरवरी को लॉस एंजिलस (Los Angeles) में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। दोनों की शादी सबसे चुप कर हुई थी। वेडिंग फोटोज शादी के करीब 6 महीने बाद मीडिया में आई थीं।