Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

लिपस्टिक लगाते समय रखिये इन बातों का ध्यान, प्राकृतिक सौंदर्य नजर आएगा

Fashion Preeti Singh 7 January 2019
lipstick-makeup-apply-lip-liner-natural-beauty-tips

लिपस्टिक कई महिलाओं की मेकअप बॉक्स का एक बेहद कीमती हिस्सा है लिपस्टिक न सिर्फ आपके होठों की खूबसूरती बल्कि चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देती है।आजकल लड़कियों में भी इसका क्रेज काफी बढ़ गया है। कॉलेज जाना हो या ऑफिस किसी पार्टी में जाना हो या आउटिंग पर बिना लिपस्टिक के ये घर से बाहर निकलना पसंद ही नहीं करती। परंतु सिर्फ लिपस्टिक लगाना ही पर्याप्त नहीं होता इसे सही तरीके से लगाना और परफेक्ट फिनिश देना भी जरुरी होता है. इससे चेहरे पर एक अलग सा निखार आ जाता है लेकिन परेशानी की बात ये है कि ज़्यादा लेडीज को लिपस्ट‍िक लगाने का सही तरीका पता ही नहीं होता है, यही सबसे बड़ा कारण है जिससे ज्यादा समय तक होंठों पर लिपस्टिक टिक नहीं पाती.

अगर लिपस्‍टिक लगाते समय कुछ बेहद खास बातों का ध्यान रखा जाए तो यह देर तक टिकी रह सकती है;

होठों को रखे स्वस्थ

लिपस्टिक लगाने से पहले सबसे जरूरी है कि आपके होंठ स्वस्थ हों, वरना लिपस्ट‍ि‍क आपके होठ जैसी फटी-फटी नजर आएगी, इसके लिए आप किसी भी विश्वसनीय लिप बाम या ग्ल‍िसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं.लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा हम अपने होठों को स्क्रब करें,इसके लिए आप होठों पर मॉश्चराइजर या तो नारियल का तेल लगाएं और टूथ ब्रश से हल्के हाथ से रगड़े फिर टिश्यू से साफ कर लें,फिर लिपस्टिक लगाएं, इससे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी.

फैलने ना पाए लिपस्टिक

अगर आप अपनी किसी लाइट शेड लिपस्टिक को डार्क करना चाहते हैं तो उसके लिए लिपस्टिक के कई कोट लगाने की जरूरत नहीं है. आप डार्क शेड लाइनर का प्रोयग करके इसे डार्क कर सकती हैं. इससे आपकी लिपस्टिक फैलेगी भी नहीं और डर तक टिकी रहेगी.

अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और आपको ड्रेस की मैचिंग लिपस्टिक नहीं मिल रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ड्रेस के मैचिंग आईशैडो कलर में लिपबाम मिलाकर अपने होठों पर लिपस्टिक की तरह लगा सकती हैं.

होंठों को रगड़ें नहीं

अगर आप भी लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों को आपस में रगड़ती हैं, ताकि ये अच्छी तरह सेट हो जाए तो इस बात ध्यान हमेशा रखियेगा कि मैट लिपस्टिक के साथ ऐसा ना करें। ग्लॉसी या शीयर लिपस्टिक के साथ आप ऐसा कर सकती लेकिन जैसा कि मैट लिपस्टिक थोड़ी ड्राय नेचर की होती है इसलिए होंठों को रगड़ने से ये खराब हो सकती है।

लिप लाइनर भी है ज़रूरी

मैट लिपस्टिक के लुक को बनाए रखने के लिए आउटलाइनिंग काफी ज़रूरी होती है। इसलिए अपनी लिपस्टिक शेड से मिलते-जुलते लिप लाइनर से आउटलाइन करें और फिर लिपस्टिक लगाएं। लिप लाइनर आपकी लिपस्टिक को लंबे समय तक खराब होने से भी बचाता है। लिपस्‍टिक लगाने से पहले हल्के रंग की लिप पेंसिल की मदद से आउट लाइन बना लें, इससे हमे लिपस्टिक लगा ने मे आसानी होती है.

प्राइमर का प्रयोग

आपको बता दें लिपस्टिक लगाने से पूर्व लिप्स पर प्राइमर या फाउंडेशन की परत लगाने से लिप्स ड्राई नहीं होते और लिपस्टिक जल्दी हलकी भी नहीं होती। साथ ही उन्हें मॉइश्चराइज़ भी करते है। इसलिए आप लिप प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती है। ये आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा।

रंगों का उचित चुनाव

ध्यान रखें ऐसा कलर चुने जो आपकी टोन से मैच करता हो। गोरी स्किन पर लाइट और ग्लॉसी शेड अच्छे लगेंगे। जबकि डार्क कॉम्प्लेक्शन वाले गोल्डन ब्राउन, चेरी रेड और न्यूड पिंक जैसे कलर ट्राई कर सकते है।

ब्रश या स्टिक का सही इस्तेमाल

लिपस्टिक को आप सीधे स्टिक से भी लगा सकती है लेकिन इसके लिए ब्रश की मदद लेना आपके और आपके लिप्स के लिए बहुत अच्छा रहेगा।

ब्रश से लिपस्टिक लगाते समय ध्यान रखें लिपस्टिक को होठों के किनारों तक लगाएं। लेकिन ये उनके अंदर की तरफ रहनी चाहिए। आप ग्लॉस की मदद से लिप्स पर एक्स्ट्रा शाइनी बना सकते है,इसके लिए लिपस्टिक पर ग्लॉस की एक कोट लगाएं। थोड़ा सा ग्लॉस अपने लोअर लिप्स के बीच में लगाएं और फिर दोनों को आपस में मिलाएं। इससे वह पुरे लिप्स पर अच्छे से फ़ैल जाएगा।

सौंदर्य विशेषज्ञों का मानना है अगर लिपस्टिक को फ्रिज में रखा जाय तो यह कम मेल्ट होती है और होंठों पर भी लंबे समय तक टिकी रहती है. अगर आपकी कोई पसंदीदा लिपस्टिक टूट गई है तो परेशान होना ज़रूरी नहीं है आप लिपस्टिक पर उसके टूटे हुए हिस्से को लाइटर की मदद से चिपका लीजिए इससे आपकी लिपस्टिक बिल्कुल पहले जैसे हो जाएगी.

Preeti Singh

Preeti Singh

Writer | Home Maker