Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी क्यों लेना चाहती है राज कुंद्रा से तलाक

bollywood-fitness-queen-shilpa-shetty-divorce-raj-kundra-reality-show-prank

फिटनेस और डांस के लिए मशहूर शिल्पा शेट्टी आजकल फिल्मो में नहीं लेकिन टीवी की दुनिया में खूब एक्टिव हैं| इसके अलावा वो अपने परिवार के साथ खुश है और आये दिन कुंद्रा के साथ कही ना कही जाती रहती हैं| लेकिन एक रियलिटी शो को जज करते समय शिल्पा के साथ ऐसा कुछ हुआ कि उनके तलाक की नौबत आ गई| ये सब जानकर उनकी माँ ने तुरतं उन्हें फोन किया|

जानिए क्या है मामला

दरअसल ये सब किया था मशहूर डायरेक्टर अनुराग बासु ने जो की शिल्पा के साथ शो में जज थे| उन्होंने शिल्पा का फोन लिया और शिल्पा की माँ को मैसेज कर दिया कि मैं राज कुंद्रा से तलाक लेना चाहती हूँ| बस फिर क्या था पलक झपकते ही शिल्पा की माँ का फोन आया और उन्होंने इस मामले के बारे में पूछा तो शिल्पा ने सच्चाई बताई| शिल्पा ने कहा कि जब कभी अचानक मैसेज आये की मैं प्रेगनेंट हूँ या फिर मैं तलाक लेना चाहती हूँ तो समझ लेना कि मेरे आसपास अनुराग बासु बैठे है या फिर मेरा फोन उनके पास है| तब जाकर शिल्पा की माँ के जान में जान आई और उन्होंने भी इसे प्रैंक की तरह ही लिया|

फरहा खान थीं गेस्ट

रियलिटी शो के इस ख़ास एपिसोड में डायरेक्टर फरहा खान जज बन कर आई थीं| इस दौरान दोनों ने अपने पतियों की उन आदतों के बारे में बात करनी शुरू कर दी जिससे वो परेशान है| इसी तरह की बातें चल ही रही थी कि अनुराग ने ये हरकत दी और शिल्पा समेत पूरा घर परेशान हो गया| अच्छा हुआ ये प्रैंक था|

हालाँकि शिल्पा और राज कुंद्रा का रिश्ता बहुत गहरा है| कपिल शर्मा के एक एपिसोड में इसका नजारा हर कोई देख चुका है| बात चाहे आईपीएल टीम की हो या फिर दुबई में बंगले की, राज कुंद्रा शिल्पा की हर एक ख्वाहिश पूरी करते हैं|

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.