Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

जानिए क्यों नहीं मिला लाल कृष्ण आडवाणी को चुनावी टिकट

Politics Tadka Taranjeet 23 March 2019

भारतीय जनता पार्टी की चुनावी लिस्ट में उनके सबसे अनुभवी नेता और बीजेपी के संस्थापक लाल कृष्ण आडवाणी को जगह नहीं मिली है। उनकी गांधीनगर सीट भी उनके हाथों से छीन ली गई है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह काफी समय से गांधीनगर सीट पर उम्मीदवार को बदलना चाहते थे। इस सीट से खुद अमित शाह चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक थे, लेकिन बीजेपी के संस्थापक, भारतीय राजनीति के सबसे उम्र दराज लालकृष्ण आडवाणी की सीट पर कब्जा कर पाना कोई आसान काम नहीं था।

अगर सूत्रों की माने तो इसके लिए प्रधानमंत्री ने खुद कई बार पहल की है। वो कई बार चर्चा में आडवाणी से उनके चुनाव लड़ने का जिक्र छेड़ चुके है, लेकिन आडवाणी ने पहले कभी स्पष्ट जवाब नहीं दिया। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय अधिवेशन तक शीर्ष नेतृत्व ये साहस नहीं जुटा पा रहा था, कि वो लालकृष्ण आडवाणी को टिकट नहीं दे रहे हैं। आपको बता दें कि 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को टिकट देने या न देने के निर्णय में भी सबसे बड़ी बाधा आडवाणी ही थे। लेकिन ऑपरेशन बालाकोट ने बीजेपी नेतृत्व और प्रधानमंत्री को उत्साह से भर दिया।

इसके बाद आडवाणी के सामने ये प्रस्ताव रखा गया कि वो गांधीनगर सीट से अपनी बेटी को प्रत्याशी बनाने की सहमति दें। लेकिन आडवाणी ने कहा कि, उन्होंने जीवनभर राजनीति में परिवारवाद का विरोध किया है। इसके बाद आडवाणी ने मंतव्य समझकर गांधीनगर से चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रधानमंत्री से सलाह करके उम्मीदवार बदल लिया। अब अमित शाह गांधीनगर से बीजेपी का चेहरा होंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले कानपुर की सीट से मुरली मनोहर जोशी भी तुनाव नहीं लड़ेंगे। दरअसल बीजेपी की तरफ से बुजुर्ग नेताओं को चुनाव से दूर रखा जा रहा है। गौरतलब है कि लाल कृष्ण आडवाणी की संसद में काफी ज्यादा उपस्थिति रहती थी। लेकिन लंबे वक्त से उनकी बीजेपी में उपस्थिति सिर्फ नाम मात्र की रह गई है।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.