Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

बीजेपी सांसद ने खोला पोल- कहा, मोदी की रैली में भीड़ लाने को एम्बुलेंस में लाते हैं कालाधन

bahadur-singh-koli-bjp-poll-mp-sting-operation-modi-rally-ambulance-10-lakh-black-money

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले खुद को कालेधन का दुश्मन बताने वाले पार्टी की पोल खुल गई है| ये पोल खुद भरतपुर से बीजेपी सांसद बहादुर सिंह कोली ने खोली है| एक चैनल के द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन में बहादुर सिंह कोली ने कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान हो जायेगे| बहादुर सिंह ने बताया कि मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए 10 लाख रुपये से अधिक खर्च होते हैं| वही चुनाव के लिए एम्बुलेंस से पैसा आता है|

स्टिंग ऑपरेशन में हुआ बड़ा खुलासा

एक न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में बहादुर सिंह कोली ने कहा कि “बीजेपी के एक बड़े नेता की रैली होती है तो उसमे कम से कम अस्सी लाख रुपये खर्च होते हैं| इसके अलावा चुनाव लड़ने में कम से कम तीन करोड़ रुपये लगते हैं| पार्टी हमे केवल पचास लाख रुपये देती हैं और बाकी का पैसा पार्टी के द्वारा एम्बुलेंस या फिर पुलिस की गाड़ी से भेज दिया जाता है| हवाले का पैसा ऐसे ही हमारे पास पहुचता है| सांसद ने कबूला कि चुनाव में आठ सौ गाड़ियों का काफिला चलता है और एक गाडी को रोजाना छ हजार रुपए देना पड़ता है|

दिल्ली और जयपुर तक पहुचता है पैसा

सांसद ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि “एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियों से ना केवल भरतपुर बल्कि दिल्ली और जयपुर के लोकसभा क्षेत्र में भी पैसा पहुचता है| वोटर्स को बूथ तक लाने में ही पांच से छ हजार रुपये खर्च हो जाते हैं| ये सब कालेधन से मैनेज होता है| कालाधन रखने वाले लोग हमे सपोर्ट करते हैं और हम चुनाव जीतते हैं|

हो ना हो बीजेपी के इस सांसद ने पार्टी की पूरी पोल खोलकर रख दी है| देशभक्ति और राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाकर चुनाव जीतने वाली बीजेपी किस तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है ये बात हैरान करने वाले है| जो कालेधन को लाने की बात कर रहे थे वही कालेधन को ऐसे घुमा रहे हैं|

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.