Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

बिहार भाजपा में बड़ी बगावत, सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जीतने वाला नेता बनाने जा रहा नयी पार्टी

Politics Tadka Sandeep 8 April 2019
bihar-bjp-conflict-putul-kumari-sachiddanand-rai-nirdaliya-chunao-2019

लोकसभा चुनाव के लिए टिकट और उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई में जबर्दस्त विरोध जारी है. भाजपा की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. बांका लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद और राजपूत समाज की प्रभावशाली नेता पुतुल कुमारी की बगावत के बाद अब पार्टी के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने मोरचा खोलते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

भाजपा नेतृत्व के उड़े होश

पिछले चुनाव में सच्चिदानंद राय ने सारण स्थानीय प्राधिकार से विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए थें. सच्चिदानंद राय बिहार के प्रभावशाली माने जाने वाले भूमिहार समाज से आते हैं. विधान परिषद के चुनाव में वह सर्वाधिक मतों के अंतर से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार हैं. इसके अलावा सच्चिदानंद राय बिहार के धनी उम्मीदवारों में से एक हैं. पुतुल कुमारी के बाद सच्चिदानंद राय के बागी होने से भाजपा नेतृत्व के होश उड़ गए हैं क्योंकि भूमिहार समाज इस चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर पहले से ही एनडीए से नाराज चल रहा है.

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से करेंगे नामांकन

सच्चिदानंद राय ने यह घोषणा कर दी है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराजगंज सीट से आगामी 22 अप्रैल को नामांकन करेंगे. फिलहाल इस सीट पर भाजपा ने निवर्तमान सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल को ही टिकट दिया है, जिससे इलाके के पार्टी कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है. उन्हानें पार्टी नेतृत्व पर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को हाशिए पर पहुंचा देने का आरोप लगाया है.

कई भूमिहार नेताओं ने बनाया अलग मोरचा

सच्चिदानंद राय के पूर्व भी अलग अलग दलों से अरुण कुमार, प्रो महाचंद्र प्रसाद जैसे भूमिहार नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपना अलग मोर्चा बना दिया है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं बिहार विधानसभा चुनाव में ये एक साथ आकर तीसरा मोरचा बना सकते हैं. इससे एनडीए को अच्छा खासा नुकसान पहुंच सकता है. जहां एक ओर एनडीए में भूमिहार नेता किनारे पड़ते जा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस में डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह और अनंत सिंह जैसे नेता मजबूत होते जा रहे हैं. अखिलेश जहां बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के साथ साथ राज्यसभा की कांग्रेस की इकलौती सीट से सांसद हैं तो वहीं कभी नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह को कांग्रेस ने मुंगेर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.