Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

विपक्ष के इस नेता ने पीएम मोदी के लिए कहा, चुनाव हार कर चाय और पकौड़े बेचेंगे

Politics Tadka Taranjeet 13 April 2019

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नेताओं के द्वारा लगातार बयानबाजी हो रही है। ऐसे में असम के बड़े नेता और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। बदरुद्दीन अजमल ने पीएम मोदी के लिए कहा कि इस बार के चुनाव में वो महागठबंधन से बुरी तरह से हार जाएंगे। जिसके बाद बदरुद्दीन अजमल ने ये भी कहा कि फिर वो  चाय या पकौड़ा बेच रहे होंगे।

चाय-पकौड़े बेचेंगे मोदी: बदरुद्दीन

आपको बता दें कि लगातार पीएम मोदी की तरफ से चाय और पकौड़े बेचने को रोजगार बताने के विरोध में कई विपक्षी दलों ने उन पर तंज कसा है। इसी कड़ी में AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने भी ये बयान दिया है। वो पीएम मोदी के धुर विरोधी रहे हैं। फिलहाल बदरुद्दीन असम की धुबरी संसदीय सीट से सांसद हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बदरुद्दीन अजमल ने कांग्रेस के उम्मीदवार वाजिद अली चौधरी को 2 लाख 29 हजार 730 मतों के बड़े अंतर से हराया था। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयानों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि मोदी विरोधी जितने गठबंधन हैं, हम भी उसमें शामिल हैं। हम सब मिलकर पीएम मोदी को चुनाव में हराएंगे।

12 साल पहले बनाई थी पार्टी

बदरुद्दीन अजमल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए यहां तक कह दिया कि वो चुनाव के बाद कहीं न कहीं पर चाय की दुकान चलाएंगे। साथ ही उनके पकौड़े भी चलेंगे। आपको बता दें कि बदरुद्दीन अजमल ने करीब 12 साल पहले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट का गठन किया था। उन्हें असम के बड़े राजनेताओं की लिस्ट में शामिल किया जाता है। वो एक सांसद तो है ही इसके अलावा उनका इत्र का कारोबार भी हैं, जो कि विदेशों में भी फैला है।

गौरतलब है कि पिछले साल ही तत्कालीन सेना प्रमुख ने कहा था कि देश में जितनी तेजी से बीजेपी का विस्तार नहीं हुआ है, उतनी तेजी से असम में बदरुद्दीन का विस्तार हो रहा है। इस पर जवाब देते हुए अजमल ने कहा था कि देश में एक धर्निरपेक्ष पार्टी आगे बढ़ रही है, तो इशसे क्या दिक्कत है।

बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी को कहा था पप्पू

इससे पहले बीजेपी के एक सांसद उदय प्रताप सिंह ने राहुल गांधी को पप्पू तक कह दिया था। आपको बता दें कि उदय प्रताप होशंगाबाद से बीजेपी के सांसद है। साथ ही उन्होंने कहा था कि पहले विदेश में कही भी जाते थे, तो चोरों का भारत कहते थे अब मोदी का भारत कहते हैं।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.