कांग्रेस के नेता, पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का पिछले कुछ वक्त से विवादों से गहरा रिश्ता रहा है। कभी पाकिस्तान के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर दिखाया तो कभी गलत बयानों में वो फंसते जा रहे हैं। जिस वजह से कांग्रेस पार्टी बीजेपी के निशाने पर आ जाती है। एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बयान दिया है, जिससे वो पूरी तरह से घिर गए हैं।
सिद्धू ने बिहार के किशनगंज में एक विवादित भाषण दे दिया है। अपने भाषण में सिद्धू ने धर्म के आधार पर वोट मांगे हैं और जनता से धार्मिक एजेंडा पर वोट देने की अपील की है। सिद्धू ने मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाले लोगों से एकजुट होकर महागठबंधन के उम्मीदवार को वोट देने की अपील है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि,
छक्का मारो और मोदी को यहां बाउंड्री से पार कर दो।
एक चुनावी सभा में अपने संबोधन के दौरान सिद्धू ने कहा कि,
आज साजिश हो रही है। मैं आप सभी को चेतावनी देने के लिए यहां पर आया हूं। मुस्लिम भाइयों आपकी आबादी 54 प्रतिशत है और आप जितने भी मुसलमान भाई हो, मेरी पगड़ी हो। आप सभी पंजाब में काम करने के लिए जाते हैं। आपको वहां पर इज्जत मिलती है। आपको पंजाब में कोई दिक्कत हो तो मैं वहां का मंत्री हूं, आप वहां पर अपने साथ मुझे खड़ा हुआ पाएंगे।
इतना ही नहीं सिद्धू ने आगे बीजेपी और एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग आपको बांट रहे हैं। मुस्लिम भाईयों ओवैसी जैसे लोगों को खड़ा कर आपके वोट को बांट कर ये जीतना चाहते हैं। लेकिन अगर 54 प्रतिशत एकजुट होकर वोट डालें तो मामला सुलट जाएगा।
आपको बता दें कि सिद्धू कटिहार संसदीय क्षेत्र के बलरामपुर विधानसभा के उच्च विद्यालय ढ़ठ्ठा में सोमवार को जनसभा को संबोधित कर रहे थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने वहां पर ये भड़काऊ भाषण दिया है। उन्होंने कहा कि आप यहां पर अल्पसंख्यक होकर भी बहुसंख्यक हो। आप अगर एकसाथ रहेंगे तो आप के प्रत्याशी तारीक अनवर को कोई नहीं हरा सकता है। आपको बता दें कि इस लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार तारीक अनवर चुनावी मैदान में है।