Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

बीजेपी के इस नेता ने आजम खां पर किया वार, कहा- जनता हजरतगंज में जूते साफ करवाएगी

Politics Tadka Taranjeet 17 April 2019
bjp-neta-azam-khan-naresh-agrawal-hazaratganj-jute-saaf

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने एक रैली में बीजेपी की नेता जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। इसके बाद से आजम खां पर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है। इस विवाद में अब बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल भी कूद गए हैं। आपको बता दें कि नरेश अग्रवाल समाजवादी पार्टी छोड़ कुछ वक्त पहले ही बीजेपी में शामिल हुए है। नरेश अग्रवाल ने हरदोई में हुई एक रैली में सपा नेता और रामपुर सीट से गठबंधन के उम्मीदवार आजम खां के खिलाफ जमकर आग उगली है।

आजम खां पर किया वार

नरेश अग्रवाल ने आजम खां के लिए कहा कि जनता हजरतगंज में आजम खां से जूते साफ कराएगी। नरेश अग्रवाल ही नहीं यूपी के कई नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर आपस में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। जयाप्रदा के लिए घिनौने शब्द इस्तेमाल करने के बाद बीजेपी नेताओं आजम खां को चारो तरफ से घेर लिया है।

गठबंधन पर भी किया वार

नरेश अग्रावल ने आजम खां पर बजरंगबली का अपमान करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि बजरंगबली के नाम से भूत-प्रेत भाग जाते हैं और ये तो आजम खां हैं। वहीं गठबंधन पर उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को मायावती पागलखाने भेजने की बात कहती थीं। मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने उन्हीं मायावती से गठबंधन कर लिया है।

कानपुर में आजम खां के खिलाफ बीजेपी उममीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है। कानपुर की महापौर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय ने कोतवाली में आजम खां के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करवा दी है।

यूपी में उफान पर है विवादित बोल

यूपी में लोकसभा चुनाव में नेताओं के विवादित बोल अपने उफान पर है। ऐसे में नेताओं ने अपनी जुबानी जंग में भगवान तक को भी नहीं छोड़ा है। हाल ही में योगी आदित्यनाथ के बजरंगबलि वाले बोल भी सामने आए थे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने यूपी के ही 4 नेताओं पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में प्रचार से बैन लगा दिया है। इनमें आजम खां भी शामिल है। आजम खां के अलावा मायावती, योगी आदित्यनाथ और मेनेका गांधी पर आयोग ने बैन लगाया है।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.