Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

बीच सड़क, युवक ने बंद की कन्हैया कुमार की बोलती, सोशल मीडिया में वायरल हुआ विडियो

begusarai-road-campaign-kanhaiya-kumar-bolti-band-a-young-voter

अक्सर टीवी डिबेटों और कई सारे सामाजिक कार्यक्रमों में ये देखने को मिलता है कि कन्हैया कुमार अपने सामने बैठे विरोधी की जमकर धोते है और उसकी बोलती बंद करवा देते हैं| बात चाहे संबित पात्रा की हो या फिर किसी और पार्टी के प्रवक्ता, कन्हैया सबको चुप करवाते आये हैं| लेकिन उनके क्षेत्र बेगूसराय में एक आम युवक ने उन्हें चुप करवा दिया जब वो वोट मांगने के लिए जा रहे थे|

ये था वाकया

दरअसल जब कन्हैया कुमार मटिहानी क्षेत्र में लोगो से वोट मांगने के लिए जा रहे थे तो युवक ने उन्हें रोक लिया और पूछा कि, “आप कहते हैं भारत की आजादी चाहिए, किस चीज से आजादी चहिये, इसका जवाब देते हुए कन्हैया कहते हैं की “गरीबी से”|

इसके बाद युवक बोला कि “क्या गरीबो को आजादी नहीं है, आप हमारे नेता बन रहे हैं अच्छी बात है लेकिन अब आपसे सवाल पूछेंगे”| इसपर कन्हैया कहते हैं कि “नेता नहीं बेटा हैं हम”|

देखिये बातचीत का पूरा विडियो-

कन्हैया की राह आसान नहीं

भले ही मीडिया ने कन्हैया को दलितों का पोस्टर बना दिया हो लेकिन कन्हैया कि राह आसान नहीं है| उनके सामने बीजेपी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह है और आरजेडी के नेता तनवीर हसन भी उनके खिलाफ है| जाहिर है बिहार में बने महागठबंधन ने कन्हैया को उम्मीदवार नहीं बनाया जिसके बाद सीपीआइ ने कन्हैया कुमार को टिकट दिया और कन्हैया चुनावी मैदान में कूदे| ये कन्हैया का गृह क्षेत्र है| कन्हैया का ये विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है और हर कोई इसे देख रहा है|

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.