Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

Quick Evening Snack Recipe: सूजी आलू के चटपटे बॉल्स

सूजी आलू के चटपटे बॉल्स सुनने में इतना ललीज़ तो खाने में कैसा होगा . शाम को जब छोटी भूख होती है कुछ चटपटा खाने को मान करता है . ये सूजी के बॉल बहुत ही सॉफ्ट और कुरकुरे बनते है
Food Recipe Kshama Mishra 16 October 2019

सूजी आलू के  चटपटे बॉल्स  सुनने में इतना ललीज़ तो खाने में कैसा होगा .  शाम को जब छोटी भूख होती है कुछ चटपटा खाने को मान करता है .  ये सूजी के बॉल बहुत ही सॉफ्ट और कुरकुरे बनते है . तो चलिए शुरू करते हैं सूजी आलू का बॉल्स बनाना .  

  सामग्री 

  •  ५०० ग्राम सूजी
  •   ६ बड़े आलू उबले हुए 
  •  २ बड़े  चम्मच बारीक़ कटी हरी धनिया
  •   एक कप हरा मटर 
  •  १ चम्मच हल्दी  पाउडर
  • १ चम्मच खड़ा जीरा
  •   १ चम्मच गरम मसाला
  •   १ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  •   १/२ बारीक़ कटी हरी मिर्च 
  •  १ चम्मच अजवाइन 
  •  तलने तेल  नमक स्वादनुसा
  •   १ बारीक़ कटा प्याज  

बनाने की विधि 

  •  सबसे पहले उबले आलू को कद्दूकस कर दे .  
  • गैस पर कड़ाई रखिये एक चम्मच तेल डालें
  •   तेल गरम होने पर जीरा का तड़का लगाए
  • बारीक़ कटी मिर्च डाले .फिर प्याज डालें . 
  •  सुनहरा होने तक भूनें 
  •  अब उसमे लाल गरम मसाला लाल मिर्च पाउडर हैदी पाउडर हरा मटर और नमक डालकर भूनें 
  •  मसलें भून जाने पर उबले आलू डालकर भूनें .  
  • अब आलू मसाला तैयार हो गया है .  
  • अब हम सूजी का आटा बनाएंगे .  
  • एक बगोने में ५०० लीटर पानी गरम करेंगे.जब पानी उबलने लगे तो उसमे थोड़ी हल्दी पाउडर ,, अजवाइन जीरा नमक डाल दे .  
  • एक उबाल आने पर उसमे सूजी डालकर लगातार चलाते  रहे .
  • सूजी पानी में गाढ़ा  हो जायेगा .  
  • अब आटे को थाली में निकल लेंगे . और थोड़ी ठंडा  होने देंगे .
  • उसके बाद हाँथ में तेल लगाकर आटे की तरह गूंथे लेंगे .
  • अब लोइंया बनाकर आलू मसाला को बीच में भरेंगे .  
  • हाँथो में तेल लगाकर बॉल्स बनाये .  
  • तेल को मीडियम आंच पर गरम करें . 
  •  अब बॉल्स को बरी बरी तालें .  
  • सूजी आलू बॉल्स बनकर तैयार हो गया .अब हरी मीठी  चटनी  में साथ गरमा गरम खाएं .