बिल गेट्स से पूछा गया कि ऐसा काहे कह रहे हैं. दुनिया भर का पैसा है आपके पास और आप हैं कि एक निर्दलीय विधायक को बड़ा बता रहे हैं. बिल गेट्स ने पास में रखे डॉलर को किनारे करते हुए कहा कि “एक निर्दलीय विधायक की औकात तुम क्या जानो रिपोर्टर बाबू. कुछ दिन पहले तक उसे कोई नहीं जान रहा होता है. उसके पास कुछ ख़ास पैसे नहीं होते हैं लेकिन अचानक, अचानक वो मेरे से अमीर हो जाता है. पैदल आने वाला आदमी मर्सडीज में आने लगता है. इतनी तरक्की तो मैंने भी नहीं की थी. मुझे कई दशक लगे इस पोजीशन में आने में लेकिन निर्दलीय विधायक एक झटके में ये सब बना लेते हैं.
Read More: महाराष्ट्र में सत्ता के महाभारत ने खड़े किये तीन अहम सवाल
अब बताओ विंडोज बेचने में ज्यादा फायदा है या फिर निर्दलीय विधायक बनने में?
गुस्साते हुए बिल ने कहा कि
“सोचा था इस जन्म में सारे शौक पूरे कर लूँगा और अगले जन्म कि इक्षा नहीं करूँगा लेकिन अब अगले जन्म के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ. भगवान् मुझे भारत में पैदा करे और मैं निर्दलीय विधायक बनूँ. रातों रात अमीर होने और पद पाने का इससे बढिया तरीका नहीं है”.
बिल ने कहा कि
“अरे निर्दलीय विधायक राजा होता है राजा. बढिया से होटल में रखाया जाता है, शानदार खाना, दारू सब मिलता है. और सबसे बड़ी बात बिल तो भरना ही नहीं होता है. अब बताओ इतना मजा और शानदार व्यवस्था कहा मिलेगा जी”.
शुरू किया व्रत- बातों ही बातों में बिजनसमैन बिल गेट्स के मुंह से एक और बात निकल गई. पता चला कि अगला जन्म निर्दलीय विधायक रूप में हो इसके लिए उन्होंने व्रत रखना शुरू कर दिया है. मंगलवार को व्रत रखते हैं और पूरा दिन भगवान् से यही मन्नत मांगते हैं. इसके साथ धीरे-धीरे ये बात पूरी सिलिकॉन वैली में फ़ैल गई और सारे के सारे बिजनसमैन इसी काम में लग गए. सब कह रहे थे कि सुन्दर पिचई का बढिया है कि वो भारत का नागरिक है. चलो उसके पास चलकर पता करते हैं कि इस जन्म में कोई तरीका है क्या निर्दलीय विधायक बनने का. जब उनके यहाँ पहुचे तो अत चला कि सुंदर खुद नौकरी चाकरी छोड़कर निर्दलीय विधायक बनने निकल पड़े हैं भारत. अब बताओ हताश नराश बिजनसमैन बिल गेट्स ने कहा कि अब तो अगले जन्म का सहारा है.
भाईसाब कर्णाटक में जो माहौल बना उसके बाद निर्दलीय विधायकों की पौबारा हो गई. अचानक से सफ़ेद वाली बड़ी गाडी में दिखने लगे. एक पल को तो उन्हें देखकर मोदी जी भी बोले कि पीएम से अच्छा निर्दलीय विधायक बन गया होता.