Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

देश में कॉमेडी करने वालों ने की हड़ताल, बोले हमारा रोजगार छीन रहे हैं मंत्री

देश के सभी फनकारों ने मंत्रियों पर आरोप लगाया है कि ये हमारा रोजगार छीन रहे हैं आए दिन ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं जिसके चलते आम लोग हमारा कंटेंट नहीं सुनते हैं
Troll Ambresh Dwivedi 15 December 2019

नई दिल्ली: देश में एक अलग ही माहौल चल रहा है. अभी तक एक शख्स दूसरे की नौकरी छीन लेता था लेकिन बात अब मंत्रियों तक पहुच गई है. हाल ही में देश सभी फनकारों ने मंत्रियों पर आरोप लगाया है कि ये हमारा रोजगार छीन रहे हैं. आए दिन ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं जिसके चलते आम लोग हमारा कोई कंटेंट नहीं सुनते हैं और हमारा धंधा बंद होने कि कगार पर है. कॉमेडी करने वालों की नाराजगी इन कुछ ख़ास मंत्रियों से है.

  • वित्त मंत्री

नाराजगी को लेकर प्रदर्शन हो रहा ही था कि एक नया कॉमेडियन भीड़ से तमतमाता हुआ निकलकर आया और आंसू बहाने लगा. बोला भाईसाब बताइए ये कोई बात है “देश की वित्त मंत्री ऐसे-ऐसे बयान दे रहीं हैं कि कोई हमें सुनना नहीं चाहता. एक दिन मैंने एक जगह एक जोक सुनाया तो एक बन्दा खड़ा होकर बोला कि अरे तेरे से अधिक अच्छा तो वित्त मंत्री का बयान था जिसमे हमें मजा आया. तू तो पैसे लेता है लेकिन वो तो फ्री में जोक सुना देतीं हैं. और अभी कुछ देर में कोई नया आने वाला होगा. बताइए मिलेनिअल क्लास वाला जोक सुनाकर उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा था. हमने सोचा दो-चार की बात होगी फिर वापिस अपना काम करने लग जाएगीं लेकिन इन्होने तो रोज रोज का नाटक बना लिया है. इसके बाद प्याज वाले बयान ने तो हमे ये बता दिया कि अब देश में उनसे बड़ा कोई जोक लिखने वाला शख्स नहीं है. बताइए भाईसाब करियर शुरू होने से पहले ही खत्म करवा रहे हैं ये लोग.

  • बाबुल सुप्रियो

इनके बारे में बोलते हुए एक लड़के ने कहा कि “भाईसाब आप से कह रहे हैं दिल का दर्द. हमे लगा ये बन्दा पहले गाना-वाना गाता था तो इसे समझ में आएगा हमारा दर्द लेकिन ये तो सबसे अधिक आगे निकले. अभी दो दिन पहले इन्होने कहा कि “एयर पोल्यूशन से मौत नहीं होती है”. बताइए इतना बड़ा जोक मारने से पहले इन्हें ये सोचना चाहिए था की हम लोगों का क्या होगा.

  • मोदी जी तो हैं ही

हम लोगों से बात कर ही रहे थे इतने में एक बंदे ने अपनी तरफ जबरन माइक कर लिया. बोला इन सबका छोड़िये हमारी पीएम मोदी कई सालों से हमारा रोजगार छीनकर बैठे हैं. ऐसे-ऐसे बयान देते रहते हैं की भाईसाब पूछिए मत. ऐसे बयान हैं इनके कि हम कुछ कह नहीं सकते हैं. अब बताइए इन्हें कोई क्या कहेगा. अब हम सब आमरण अनशन पर बैठेते क्योकि इनकी तरह हम संसद में तो जा नही सकते हैं इसीलिए विरोध करेंगे. और भाईसाब अभी तो हमने यूपी के मंत्रियों की बात कही ही नहीं है.

अमेजन बनाएगा शो- सूत्रों के हवाले से एक और बात पता चली है. खबर मिली है कि अमेजन सांसदों को लेकर एक कॉमेडी शो बनाने वाला है. दरअसल हर साल कॉमेडी बनाने में बहुत पैसा लगता है. उससे भी अधिक कॉमेडी करने वाले लोगों को ढूंढना, जगह तलाशन इन पर काफी समय बर्बाद होता है. इसीलिए अमेजन ने सीधे फैसला किया है कि वो इस बात कॉमेडी वाला शो लोकसभा में शूट करेगा. इसके लिए गुप्त रूप से कैमरा लगाया जाएगा और फिर उसे अपलोड किया जाएगा. शो के डायरेक्टर से हमने बात कि तो उसने कहा “भाईसाब शूट करना मुश्किल नहीं है. मुश्किल है इन सभी सांसदों में से एक विनर चुनना. ये सब मुश्किल का काम है. बताइये सब एक से बढ़कर एक कॉमेडी करते हैं तो हम किसी को कैसे चुन सकते हैं.

मतलब अब क्या ही कहें. हमारा रिपोर्टर भीड़ से निकला और बोला कि अच्छा है ये लोग मीडिया में नहीं हैं नहीं तो हमाई भी नौकरी चली जाती.

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.