Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

मोटा भाई ने तेजस्वी से कहा-सरकार मैं बना लेता हूँ तुम ड्रीम-11 पर टीम बना लो

मोटा भाई ने तेजस्वी की मासूमियत भरे सवाल पर हँसते हुए कहा कि "वो तो शुरू से ही हमारी टीम में था, लेकिन वो खेल नहीं पाएगा।
Troll Ambresh Dwivedi 13 November 2020
मोटा भाई ने तेजस्वी से कहा-सरकार मैं बना लेता हूँ तुम ड्रीम-11 पर टीम बना लो

नई दिल्ली

नया कुरता पहनकर किंग मेकर (तेजू भइया) के साथ तेजस्वी शपथ लेने के लिए जा ही रहे थे. कैमरे के सामने माताजी से आशीर्वाद लिए कि इतने में अमेरिका में बिडेन की सरकार बनवाकर मोटा भाई वहां आ गए. मोटा भाई ने कहा कि कहाँ परेशान होने जाते हो. बहुमत है नहीं फालतू में परेशानी और बढ़ाओगे अपनी। बेटा सरकार मैं बना लेता हूँ तब तक आप ड्रीम इलेवन में टीम बनालो। खिलाडी तो पहले से ही हो और बीसीसीआई में भी अपना जुगाड़ है तो टीम बढ़िया बनवा देंगे। चलो जाओ.

बिआह फिक्स नहीं हुआ लहंगा पहले आ गया

राजद का भी गजब का सीन है. साला बिआह फिक्स हुआ नहीं सरकार की तैयारी करते हुए लहंगा पहले ही खरीद लिया। मोटा भाई उधर कुछ समय के लिए बिडेन की सरकार बनवाने क्या चले  इन्होनें तो अपनी सरकार बनवानी शुरू कर दी. तभी मोटा भाई प्रकट होते हैं और इन्हें सरकार नहीं ड्रीम इलेवन में टीम बनवाने की सलाह देते हैं.
सुने हैं कि इस बार लालू यादव जबसे जेल गए तो राबड़ी ने छट नहीं मनाया। इस बार तगड़ी वाली प्लानिंग थी कि सीएम हाउस में छट मनाई जाएगी और तालाब भी खुदवा लिया गया था. अब लगता है उसी तालाब के पानी में मुंह धोकर ये यकीन करना पड़ेगा कि ये दुनिया ये महफ़िल मेरे काम की नहीं।

टीम में कौन होगा मोटा भाई ने ये भी बताया

यार अपने मोटा भाई बहुत काइंड हार्ट हैं. सिर्फ ये सलाह नहीं दिए कि टीम बनाओ बल्कि ये भी बताया है कि टीम में किसे-किसे रखना चाहिए। भाई ने बताया कि कप्तान तो तुम रहोगे ही. इसके अलावा तुम लेफ्ट को थर्ड मैन के तौर पर भर्ती कर लो. गेंद बाहर जाए तो लाने के लिए रहे. और कांग्रेस को रनर नहीं हर्डल बनाओ। जब कभी तेज दौड़ने लगोगे तो कांग्रेस तुम्हें याद दिलाएगी कि नहीं बेटा इतना तेज नहीं दौड़ना है. हारने के लिए खेल रहे हैं जीतना नहीं है.

तभी तेजस्वी ने पूछ लिया “और मोटा भाई एम्पायर”. मोटा भाई ने हँसते हुए कहा “कब कैसे क्या होगा, कहाँ होगा, कितना होगा ये सब कौन डिसाइड करता है”. तेजस्वी ने कहा “मोटा भाई आप” तो फिर एम्पायरिंग भी हम ही करेंगे”. तेजस्वी ने पूछा “और वो ओवैसी”. मोटा भाई ने तेजस्वी की मासूमियत भरे सवाल पर हँसते हुए कहा कि “वो तो शुरू से ही हमारी टीम में था, लेकिन वो खेल नहीं पाएगा। अब हम उसे बंगाल लेकर जा रहे हैं. वहां भी तो तुम लोगों के वोट कटवाने हैं ना, चलो शाबाश, निकलो अब जाओ टीम बनाओ। अब ये मत कहने लाना कि जब इतना सबकुछ  है तो एक दो ओवर खेल भी लो. ये हमसे ना हो पाएगा। और हाँ बीसीसीआई में कोई दिक्क्त हो तो बता देना वहां अपना जुगाड़ है.

इतना सुनकर तेजस्वी बैट लेकर ड्रीम इलेवन पर टीम बनाने चले गए और किंग मेकर तेजू भइया से बाकी चीजें डिसकस करने लगे. 

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.